चीन मामले पर मोदी सरकार कांग्रेस के 5 सवालों का जवाब दे पाएगी?

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि आपने पीएम केयर फंड में चीनी कंपनी से चंदा क्यों लिया? क्या मोदी सरकार कभी इन पांच सवालों का जवाब दे पाएगी?

China मामले पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जानकारी दी कि बारत और चीन दोनों के सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने यथास्थिति को बदलने के चीनी सैनिकों के प्रयास को विफल कर दिया है। इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पांच जलते हुए सवाल किए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र से पांच सवाल किए। उन्होंने पूछा कि कि मोदी सरकार ने ‘PM केयर फंड’ में चीन की कंपनि‍यों से पैसा क्‍यों ल‍िया? खेड़ा ने दूसरा सवाल किया-BJP का डेल‍िगेशन 2019 में चीन की तानाशाह सरकार से क्‍या सीखने गया था? और वहां से क्‍या सीखकर आए हैं? चीन की कम्‍युन‍िस्‍ट पार्टी के साथ क्‍या समझौता क‍िया?

जिस चीनी कंपनी को विश्व बैंक ने Blacklist कर दिया, मोदी सरकार ने उसी कंपनी को जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट मीटर का कांट्रैक्ट दे दिया। स्मार्ट मीटर कांट्रैक्ट देने का मतलब है कि आपने जम्मू-कश्मीर के तमाम नागरिकों का डाटा चीन के हवाले कर दिया है। ऐसा क्‍यों?

खेड़ा ने अगले सवाल में पूछा-चीन सरकार के मुखपत्र ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ ने क्‍यों ल‍िखा क‍ि मोदी के गुजरात हारने से चीन को नुकसान होगा? PM मोदी का चीन से ये कैसा र‍िश्‍ता है?

खेड़ा ने कहा कि वह PM मोदी से पूछना चाहते हैं- आप चीन के सामने क्यों झुक जाते हैं? आप चीन से इतना क्यों डरते हैं? आप चीन के सामने भारतीय सेना का अपमान क्यों करते हैं? आप देश की सीमाओं के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया-जब रक्षा मंत्री जी को सदन में बयान देना था उसके पहले गृहमंत्री जी का मीडिया को बयान दे देना ये दर्शाता है कि सरकार की नज़र में रक्षा मंत्री जी के क्या मायने हैं?

Bilkis मामले में महिला जज ने सुनवाई बेंच से खुद को किया अलग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427