लोजपा (आर) के प्रमुख और सांसद Chirag Paswan ने जमुई से अपने प्रत्याशी Arun Bharti के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उन्होंने जमुईवासियों से कहा कि जिस तरह उन्हें आशीर्वाद दिया, उसी तरह Arun Bharti को आशीर्वाद दीजिए। ये मुझसे बेहतर सेवा करेंगे।
दरअसल Chirag Paswan के जीजा हैं Arun Bharti। इसीलिए चिराग ने उन्हें अपनी जमुई सीट से प्रत्याशी बनाया और खुद वे हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि स्व रामबिलास पासवान और रीना पासवान की पुत्री हैं निशा भारती। उनकी शादी अरुण भारती से हुई है। अरुण भारती भी राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनकी मां ज्योति कांग्रेस की विधायक और मंत्री रह चुकी हैं।
Arun Bharti ने सोशल मीडिया एक्स पर चिराग पासवान के साथ कई फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वे पूरे परिवार के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा-हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान (@iChiragPaswan) जी के द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी का सिंबल प्रदान किया गया है। मैं पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया। मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूँगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी (@narendramodi) के लिए अबकी 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा।जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूँ । मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।
Nitish से मिले कुशवाहा Kushawaha, पार्टी का करेंगे विलय!
खुद Chirag Paswan ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- जमुई लोकसभा की देवतुल्य जनता से विनम्र आग्रह करता हूं की एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती जी की ” विशाल नामांकन सभा ” में सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद दें। नामांकन सभा 28 मार्च को जमुई में होगी। हालांकि खुद चिराग पासवान ने अरुण भारती से अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब यह बात किसी से छिपी नहीं रही कि भारती उनके जीजा हैं। तो अब देखना है कि एनडीए के नेता तेजस्वी यादव पर परिवारवाद का आरोप किस प्रकार लगाते हैं।