राजद को चुनावी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने खेला यादव कार्ड

राजद को चुनावी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने खेला यादव कार्ड

बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजद को टक्कर देने के लिए यादव कार्ड खेला है.

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर उप चुनाव हो हो रहे हैं. कांग्रेस ने दोनों सीटों के लिए यादव समाज से पर्यव्यक्षक नियुक्त किया है.

मोदी की पहल: दुनिया का सुपर पावर बनेगा भारत

कांग्रेस ने पूर्व सांसद रंजीत रंजन को कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, वहीं चंदन यादव को तारापुर में पार्टी ने पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया है.

चंदन यादव राहुल गांधी की टीम के कोर मेंबर माने जाते हैं. कांग्रेस की इस रणनीति के बाद जानकारों का भी मानना है कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अब लड़ाई को धारदार बनाने पर लगी है.

इससे पहले कांग्रेस ने तीन युवा नेताओं को स्टर प्रचारक बनया था. इनमें कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल के नाम शामलि हैं.

. अब कांग्रेस की ओर से इस जिम्मेदारी की बात सामने आने के बाद उन तमाम सवालों को भी जबाव मिल गया है.


राजद के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के साथ साथ अब कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के सबसे मजबूत आधार वोट बैंक को साधने के लिए खास रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. यादव वोट बैंक में सेंध मारी को लेकर कांग्रेस चूकना नहीं चाहती है.

By Editor