मीडिया पर पूंजीपतियों के कब्जे के कारण सही खबरें नहीं आ पातीं

मीडिया पर पूंजीपतियों के कब्जे के कारण सही खबरें नहीं आ पातीं। भारतीय शांति व एकजुटता संगठन (ऐप्सो) का मीडिया पर कॉरपोरेट कब्जे के खिलाफ प्रतिवाद मार्च।

भारतीय शांति व एकजुटता संगठन ( ऐप्सो) के पटना जिला परिषद की ओर से ‘भारतीय मीडिया पर पूंजीपतियों ( कॉरपोरेट ) के कब्जे के खिलाफ’ प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। प्रतिवाद मार्च के दौरान ” पूंजीपतियों द्वारा मीडिया पर कब्जा नहीं चलेगा” ‘मीडिया पर कॉरपोरेट मोनोपॉली नहीं चलेगा’ ” पत्रकारों को ठेके पर बहाल करना बंद करो’ ‘ पत्रकारों को पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा प्रदान करो ‘ मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करो ‘ ‘ सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने वाले मीडिया संस्थानों पर रोक लगाओ’ “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाना बंद करो’ जैसे नारे लगाए जाते रहे। मार्च में पटना के अलावा बाढ़, मोकामा, पटना सिटी विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी इकट्ठा हुए। जी.पी.ओ गोलंबर से निकलकर यह मार्च बुद्धा स्मृति पार्क तक आया और सभा में तब्दील हो गया। सभा का संचालन विजयश्री डांगरे उर्फ जया ने किया।

ऐप्सो के राज्य महासचिव अनीश अंकुर ने अपने संबोधन में कहा ” आज दुनिया की जो भी खबरें हम तक पहुंचती है उसका अस्सी-पचासी प्रतिशत हिस्सा मात्र तीन न्यूज एजंसियों द्वारा प्रसारित किया जाता है। एपी, ए.एफ.पी और रायटर्स। ये तीनों इंग्लैंड, अमेरिका और फ्रांस से संचालित किया जाता है। और तीनों नाटो के हितों का ख्याल रखकर अपनी खबरें हम तक लाती है। युद्ध और साम्रज्यवाद के हितों का ख्याल रखकर सूचनाएं लाई जाती है। आज यूक्रेन और फिलीस्तीन की खबरें सही ढंग से नहीं पहुंचाई जाती है। यह शांति वी एकजुटता के लिए खतरा है। “

ऐप्सो के जिला महासचिव भोला शर्मा ने कहा आज भारत के मीडिया संस्थानों में यहां के कॉरपोरेट और बड़े औद्योगिक घराने का प्रभाव बढ़ गया है । इससे आम लोगों को सही खबरें और सूचनाएं नहीं मिल पाती हैं। शिक्षाविद सर्वेश के अनुसार मीडिया को स्वतंत्र करना होगा। अन्यथा देश की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने कहा मीडिया में यदि कहने में सीमित किया जाएगा या कॉरपोरेट का कब्जा होगा तो लोगों को सही सूचना नहीं मिल सकेेगा। कॉरपोरेट का मतलब सरकार का कब्जा मीडिया पर बढ़ता जा रहा है।

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता लक्ष्मी कांत तिवारी ने कहा” कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। आज देश के लिए शर्म की बात है कि चंद पूंजीपति मीडिया को अपने हित के लिए उपयोग कर रही है। इस्कफ के महासचिव रविंद्रनाथ राय के अनुसार पत्रकारों को ठेके पर रखा जा रहा है। मजीठिया आयोग की जिन सिफारिशों को सुप्रीम कोर्ट ने अगर बढ़ाया उसे भी हमारे अखबार लागू नहीं कर रहे।

सीपीआई ने पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने बताया हमारी लड़ाई मीडिया से नहीं बल्कि कॉरपोरेट से है जो मीडिया पर कब्जा कर आमलोगों के अधिकार को खत्म कर रही है। स्वतंत्र पत्रकार संतोष सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणधीर, अधिवक्ता शगुफ्ता रशीद, आज अखबार के अमलेंदु, सीपीएम के अरुण मिश्र, मजदूर पत्रिका से जुड़े सतीश कुमार, प्राच्य प्रभा के संपादक विजय कुमार सिंह, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनिताभ, बिहार एटक के कौशलेंद्र वर्मा ने भी अपने विचार रखे।

विद्युत कर्मचारियों के नेता डी.पी यादव, पववि में इतिहास के प्रोफेसर सतीश कुमार, केदरदास समाज अध्ययन संस्थान के अमरनाथ. जया जी ने भी अपनी बातें रखीं। मगही कवि पृथ्वी राज पासवान ने काव्य पाठ किया।अध्यक्षीय वक्तव्य राजीव रंजन ने देते हुए कहा आजादी के आंदोलन के दौरान भी हमला होता था लेकिन आज शांति के लिए काम करने वालों को मीडिया के लिए उतरना पड़ा है। सभा को साहित्यकार अरुण शाद्वल , फारवर्ड ब्लॉक के नेता बालगोविंद सिंह, फिल्म अभिनेता रमेश कुमार सिंह, डॉ एम भारती ने भी संबोधित किया।

प्रतिवाद मार्च में शामिल प्रमुख लोगों में थे कुलभूषण गोपाल, पटना जिला किसान सभा के नेता गोपाल शर्मा, जयप्रकाश, मनोज कुमार, विनोद कुमार वीनू , सरिता पांडेय , अभय पांडेय, सुजीत कुमार, उदयन, अभिषेक कुमार, प्रशांत, राजू कुमार, मंजुल कुमार दास, बी.के.राय, सुजीत कुमार, सुनील सिंह, चंद्रकिशोर कुमार, सिकंदर-ए-आजम ,रौशन कुमार गोपाल शर्मा, अमोल शंकर आदि मौजूद थे।

विधान परिषद के लिए 4 को नीतीश का नामांकन, अन्य दल भी तैयार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427