दंगाइयों को योगिता भयाना का जवाब, कल्लू मियां की दुकान कर दी आबाद

दंगाइयों को योगिता भयाना का जवाब, कल्लू मियां की दुकान कर दी आबाद। महिला अधिकार कार्यकर्ता भयाना ने गुड़गांव के इस बुजुर्ग की दुकान फिर से शुरू कराई।

गुड़गांव में दंगाइयों ने एक बुजुर्ग की रजाई-तकिए की दुकान जला दी थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें बुजुर्ग दुकान के जले तकिए दिखा रहे हैं। अब महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करनेवाली कार्यकर्ता योगिता भयाना ने दंगाइयों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। वे और उनकी टीम गुड़गांव पहुंच गई तथा कल्लू मियां की दुकान फिर से शुरू कराई।

भयाना ने कहा कि मैं कल्लू मियां जी को भरोसा दिलाती हूँ कि हम ही नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम आपके साथ हर तरह से खड़ी है, किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होने देंगे, यह ख़बर औऱ कल्लू जी को हम तक पहुंचाने के लिए @ZakirAliTyagi जी का भी धन्यवाद !! देखिए ये शानदार वीडियो-

भयाना ने आगे लिखा-सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।

भयाना ने दुकान तैयार करने से पहले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-गुरुग्राम में कल्लू जी की दुकान यही पर थी जिसको नफ़रतियो ने जला दी थी, बुज़ुर्ग है उम्र का भी लिहाज़ नहीं रखा! धर्म कोई खराब नहीं होता, इंसान ही खराब होता है, और खराब इंसान का कोई धर्म नहीं होता है !!

योगिता भयाना के इस कदम का हर तरफ से स्वागत हो रहा है। लेखक अशोक कुमार पांडेय ने लिखा-शुक्रिया, @yogitabhayana , हमें नाज है आप पर। इंसानियत कभी नहीं हारेगी जब तक आप जैसे लोग हैं भारत में। पत्रकार जाकिर अली त्यागी ने लिखा-1 अगस्त को गुड़गांव के सेक्टर 67 में कल्लू मियां की रज़ाई,कंबल और तकिये की दुकान को आग के हवालें कर दिया गया था, आज उन्हें एक्टिविस्ट साथी @yogitabhayana ने बिल्कुल नई दुकान तोहफ़े में दी है,कुछ सामान भी दुकान में रखा गया है ज़िंदगी पटरी पर लौटेगी क्योंकि योगिता जैसे लोग अभी इस समाज में रहते है! शुक्रिया योगिता। चौधरी साबिर अली ने लिखा-ऐसे लोगो को में दिल से सलाम करता हूं। आपने मेरी बहना ये काम किया है ना इसको पब्लिक ही नहीं, ऊपरवाला भी देख रहा है। हम तो कुछ भी नहीं, लेकिन खुदा आपको बहुत देगा।

अफसोस, एक भारत की बात करनेवालों ने दो मणिपुर बना दिया : गोगोई

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427