दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के संघर्ष के समर्थन में पटना में प्रदर्शन
यौन उत्पीड़न के खिलाफ तथा भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग पर दिल्ली में महिला पहलवानों के जारी संघर्ष के समर्थन में पटना में बिहार महिला समाज का प्रदर्शन।
जंतर- मंतर पर न्याय के लिए लड़ रही महिला खिलाड़ियों के समर्थन में बिहार महिला समाज ने शुक्रवार को पटना में प्रतिरोध मार्च निकाला। इस भयानक धूप में महिलाओं ने महिला पहलवान खिलाड़ियों के प्रति अपनी एकता प्रदर्शित की। महिलाओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी और खिलाड़ियों को न्याय देने की मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। खिलाड़ियों के प्रति सरकार का रवैया शर्मनाक है।
बिहार महिला समाज की अध्यक्ष सुशीला सहाय, महासचिव राजश्री किरण, कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा, कृष्ण देवी, शाइस्ता अंजुम सहित कई महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और अपनी एकता महिला खिलाडियों के प्रति दिखाई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बलात्कारियों को बचाने में केंद्र की मोदी सरकार लगी है उससे जाहिर होता है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है। जिन खिलाड़ियों पर देश नाज़ करता है आज उन्हें न्याय के लिए सड़क पर आना पड़ा। हम सरकार को आगाह करते हैं कि वे इन खिलाड़ियों की मांग को माने और अपराधियों को गिरफ्तार करें नहीं तो देश भर में ये आंदोलन तेज होगा।
इस्तीफे की सियासत से शरद पवार ने भाजपा के मंसूबे को रौंद डाला