देश के मुसलमानों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री : शाही इमाम
देश के मुसलमानों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री : शाही इमाम। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुकाऱी ने की अपील। कहा, बोलने पर मजबूर हुआ।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वे देश के मुसलमानों के मन की बात सुनें। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा। नूह और ट्रेन में मुस्लिम मुसाफिरों की चुन-चुन कर हत्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्थिति भयावह हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अरील की कि दोनों नेता मुस्लिमों से बात करें। मुस्लिम बुद्धिजीवियों से बात करें ताकि देश में बढ़ रहे नफरत के माहौल पर रोक लगाई जा सके।
कोलकाता से प्रकाशित द टेलिग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुकाऱी ने प्रधानमंत्री से कहा कि मुस्लिमों के मन में चिंता है। वे मुस्लिमों के मन की बात सुनें। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति भयावह है और देश की शांति को खतरा है। इन स्थितियों के कारण वे बोलने को मजबूर हुए। शाही इमाम शुक्रवार को अपने संबोधन में ये बातें कहीं।
इमाम बुखारी ने कहा कि धर्म विशेष के लोगों को खुलेआम धमकी दी जा रही है। पंचायतें हो रही हैं और वहां मुसलमानों के बॉयकॉट का आह्वान किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुस्लिमों के साथ कोई रोजगार-धंधा न करें। दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं, जहां गैर मुस्लिम भी खुशी-खुशी रहते हैं। उन्हें नौकरी-धंधे से बाहर करने की कोई धमकी नहीं दी जाती।
PM के भाषण के दूसरे दिन राहुल ने फिर पूछा-मणिपुर कब जाएंगे