दो रुपए किलो गोबर खरीदेगी कांग्रेस, जारी किया फोन नंबर
देश में पहली बार छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने दो रुपए किलो गोबर खरीदना शुरू किया। आज कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों से कहा, मिस्ड कॉल करिए।
छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां भूपेश बघेल सरकार किसानों-पशुपालकों से दो रुपए किलो गोबर खरीदती है। वहां किसानों को अब तक दो किस्तों में 5 करोड़ साठ लाख रुपए भुगतान किए जा चुके हैं। भूपेश सरकार गोमुत्र भी खरीदती है। इसके लिए सरकार 4 रुपए लीटर भुगतान करती है। अब उसी छत्तीसगढ़ मॉडल को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। उससे पहले आज कांग्रेस ने किसानों से बड़ा वादा किया। इसके लिए कांग्रेस ने एक फोन नंबर भी जारी किया, जिस पर मिस्ड कॉल करके किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं।
कांग्रेस ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए कई चुनावी वादे किए। इनमें पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने के अलावा हर महिला को हर मीहने 1500 रुपए देने का वादा भी है। कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का भी बड़ा वादा किया।
कांग्रेस के बड़े वादों में एक है हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूल खोलना। कांग्रेस ने हर वर्ग के लिए ऐसे ही वादे किए हैं और अपना नाम रजिस्टर कराने के लिए फोन नंबर जारी किया है। पांच लाख युवाओं को रोजगार देना भी प्रमुख वादा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के लिए कांग्रेस का संकल्प जारी किया । कहा-देवभूमि से कांग्रेस का #HimachalKaSankalp – पुरानी पेंशन स्कीम बहाल – महिलाओं को प्रति माह ₹1500 – 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली – युवाओं के लिए 5 लाख रोज़गार – ₹680 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड। हिमाचल में फिलहाल भाजपा की सरकार है। यहां कांग्रेस उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। आप के अरविंद केजरीवाल भी पूरा जोर लगा रहे हैं।
BPSC (PT) दो पाली में लेने का विरोध, आंदोलन की राह पर अभ्यर्थी