एक ही दिन एक ही पाली में होगी BPSC(PT)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा फैसला लिया। एक ही दिन और एक ही पाली में होगी BPSC(PT)। इससे लाखों अभ्यर्थियों को मिला सुकून।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें बीपीएससी (पीटी) की परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में लेने का फैसला लिया गया। मालूम हो कि कल राज्य भर के अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया था। उनकी मांग थी कि बीपीएससी परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में ली जाए। इससे पहले बीपीएससी ने दो पालियों में बीपीएससी परीक्षा लेने की घोषणा की थी। साथ परसेंटाइल सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि रिजल्ट सामान्यीकरण में धांधली के दरवाजे खुल जाते हैं। इसलिए रिजल्ट से कोई अंसतोष न हो, इसके लिए जरूरी है कि परीक्षा व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता हो।

कल राज्य भर के प्रदर्शनकारियों की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात ही फैसला ले लिया था कि आग गुरुवार को वे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। उसके बाद आज हुई बैठक में उन्होंने बीपीएससी के निर्णय को खारिज करते हुए पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया। इसके बाद लाखों अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

BPSC (PT) दो पाली में लेने का विरोध, आंदोलन की राह पर अभ्यर्थी

By Editor