डॉ. गौसिया नूरी ने यूनानी मेडिसिन और सर्जरी में किया टॉप

डॉ. गौसिया नूरी ने यूनानी मेडिसिन और सर्जरी की वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान पाया। बिहार के सीतामढ़ी की बेटी की इस उपलब्धि पर लोग दे रहे मुबारकबाद।

बिहार की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का मानबढ़ाया है। डॉ. गौसिया नूरी ने यूनानी मेडिसिन और सर्जरी की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान पाया। बिहार के सीतामढ़ी की बेटी की इस उपलब्धि पर लोग मुबारकबाद दे रहे हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी की सालाना परीक्षा में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।

डॉ. गौसिया नूरी सीतामढ़ी की रहने वाली हैं। उनके पिता जफीर आलम पेशे से शिक्षक हैं। वे प्लस टू स्कूल में प्रिंसिपल हैं। इन्ही की बेटी ने बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। इस उपलब्धि पर डॉ नूरी को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने का कार्यक्रम पटना में आयोजित हुआ। पटना स्थित ज्ञान भवन में एसोसिएशन ऑफ यूनानी फिजिशियन, बिहार ने सालाना सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर सीतामढ़ी की बेटी डॉ गौसिया नूरी को सम्मानित किया गया। बिहार विद्यालय द्वारा आयोजित BUMS की परीक्षा में पहला स्थान पाने पर बुद्धा कैंसर संस्थान के डॉ. अरविंद कुमार ने डॉ. नूरी को सम्मानित किया।

मालूम हो कि डॉ. गौसिया नूरी मोतिहारी स्थित यूनानी मेडिकस कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की छात्रा है। इस मौके पर पटना तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. तौहिद किबरिया, गया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शमशाद आलम, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुलेमान मोहम्मद, सीमान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद जाहिद हुसैन, सूफिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आसिफ इकबाल और चेयरमैन डॉ. अमजद अली, डॉ. साजिद इकबाल, डॉ. इरफान, डॉ. खालिद इकबाल, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. हशमत इमाम, डॉ. शाहिद इकबाल सभी ने डॉ. नूरी को मुबारकबाद दी।

27 हजार उर्दू-फारसी शिक्षकों सहित कुल 3 लाख की होगी नियुक्ति

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427