ED दफ्तर से तेजस्वी का वीडियो वायरल, सियासी गलियारे में सनसनी

विपक्षी नेताओं ने ED की पूछताछ होती ही रहती है, लेकिन पहली बार उसके दफ्तर से तेजस्वी का वीडियो वायरल। सियासी गलियारे में सनसनी। कोई साजिश तो नहीं?

विपक्षी नेताओं ने ED की पूछताछ प्रायः होती है, लेकिन कभी किसी नेता से पूछताछ का वीडियो लीक नहीं हुआ। कभी मीडिया में नहीं आया। पहली बार ईडी दफ्तर से बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल हुआ। मंगलवार को एक टीवी न्यूज चैनल ने इस वीडियो को दिखाया। उसके बाद यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव एक साधारण-सी कुर्सी पर बैठ रहे हैं और सामने एक अधिकारी है, जिसके हाथों में कई पन्ने है। हो सकता है, इन पन्नों में सवालों की सूची हो।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि ईडी दफ्तर से यह वीडियो किसने और क्यों लीक किया। मीडिया को वीडियो देने का क्या मकसद है? क्या ईडी से अन्य विपक्षी नेताओं की पूछताछ का वीडियो भी वायरल कराया जाएगा, यह विपक्ष के नेताओं की छवि खराब करने की साजिश तो नहीं?

नौकरशाही डॉट कॉम के संपादक इर्शादुल हक ने इस वीडियो पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया-विधि के समक्ष सब समान हैं, इस बात को सभी को स्वीकार करना चाहिए, परंतु ईडी मुख्यालय के अंदर कागजी खानापूर्ति की प्रक्रिया का वीडियो, आज से पहले कब और किस पब्लिक फिगर का वाइरल किया गया? यह ईडी के अंदर सामाजिक न्याय के लीडरों से नफरत करने वाली मानसिकता की कारिस्तानी तो नहीं? @RJDforIndia ने इस वीडियो के लीक किये जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने ईडी मुख्यालय को संघ-भाजपा की विस्तारित टीम और प्रवक्ता के रूप में काम करने वाली संस्था बताया है।

तेजस्वी यादव रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। सीबीआई ने इस मामले में पिछले महीने उनसे पूछताछ की थी। यह मामला 18 साल पुराना है और सीबीआई इस मामले को पहले बंद भी कर चुकी है, लेकिन हाल में मामले को फिर से खोलते हुए पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस के पूर्व सचिव शकीलुर्रहमान ने कहा-सब दिखावे और डर पैदा करने की आजमाइश चल रही है नंगी सरकार का नंगा प्रदर्शन!

धार्मिक मुद्दा पीछे छूटा, कर्नाटक में नंदिनी-अमूल विवाद में फंसी BJP

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464