एक नेता पर निर्भरता से डूबे, Croatia से हारा फुटबॉल बादशाह Brazil

हम भारत के किसी नेता की बात नहीं कर रहे। फीफा फुटबॉल में दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम ब्राजील हार गई। नेमार-नेमार का नारा काम न आया। अतिनिर्भरता ले डूबी।

कुमार अनिल

दुनिया में Brazil के प्रशंसक शायद सबसे ज्यादा हैं। वह सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप विजोता रह चुका है। फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले वहीं के थे। ब्राजील को लोग फुटबॉल का बादशाह भी कहते हैं। वही बादशाह कल Croatia जैसे छोटे से देश और फुटबॉल की दुनिया में नवागांतुक से हार गया। इस हार के पीछे कई कारण हो सकते हैं, पर सबसे बड़ा कारण किसी एक खिलाड़ी को भगवान का दर्जा दे देना था। ब्राजील मतलब नेमार का हो जाना हार की बड़ी वजह है। किसी एक खिलाड़ी पर निर्भरता ब्राजील को ले डूबा। पूरा ब्राजील नेमार-नेमार का नारा लगाता रहा, लेकिन पेनाल्टी शूट में बादशाह की हार हो गई।

कल रात कतर में हो रहे फीफा विश्व कप में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मुकाबला था। मुख्य खेल में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। एक्सट्रा टाइम में नेमार ने शानदार गोल किया, तो प्रशंसकों को भरोसा हो गया कि ब्राजील अब सेमिफाइनल में पहुंच जाएगा। एक गोल करने के बाद ब्राजील की समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। उसने समय को किसी बर्बाद करने की कोशिश की, लेकिन क्रोेशियाई खिलाड़ी पेटकोविच ने 117 वें मिनट में गोल करके फिर से खेल को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट हुआ। ब्राजील ने नेमार को पहले भेजने के बदले अंत के लिए बचा कर रखा। पहले नए खिलाड़ी रोड्रिगो को भेजा। उनके किक में ताकत नहीं थी और क्रोेशियाई गोलकीपर ने रोक दिया। इसके बाद ब्राजील दबाव में आ गया। फिर तो ब्राजील के एक खिलाड़ी ने पेनाल्टी शूट को गोलपोस्ट पर मार दिया। आखिर पेनाल्टी शूट आउट में एक टीम को पांच गेंदें मिलती है, जिसे पांच खिलाड़ी मारते हैं। अकले नेमार तो पांचों गोल नहीं मार सकते।

एक नेमार पर अति निर्भरता से टीम के दूसरे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और क्षमता भूल गए। आखिर एक खिलाड़ी पूरे मैदान पर तो नहीं रह सकता। खिलाड़ी को खिलाड़ी रहने दीजिए, भगवान मत बनाइए।

नगर निकाय चुनाव प्रचार तेज, ललन सिंह ने मोदी पर क्या कहा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427