पांच राज्यों के चुनाव घोषित, कौन जोश में, कौन दिख रहा पस्त

पांच राज्यों के चुनाव घोषित, कौन जोश में, कौन दिख रहा पस्त। चुनाव आयोग ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मप्र, राजस्थान, तेलंगाना की चुनाव तिथि घोषित की।

चुनाव आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों के चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी। सात नवंंबर से चुनाव शुरू हो रहे हैं और रिजल्ट 27 दिन बाद 3 दिसंबर को आएगा। सात नवंबर को मिजोरम में चुनाव होगा। सात और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में चुनाव होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा। राज्स्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को वेट डाले जाएंगे। सभी पांचों राज्यों के चुनाव का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इस बार 60.2 लाख नए वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लिकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।

चुनाव आयोग की घोषमा के बाद तमाम दलों ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उधर विपक्षी कांग्रेस के साथ भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस में भारी उत्साह का माहौल है. जबकि भाजपा राजस्थान और मध्यप्रदेश में आपसी क्लह की शिकार है. भाजपा के अनेक नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा आंतरिक विवादों को दूर करने की अंतिम कोशिश में है.

By Editor