प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास के निक्ट अपराधियों ने फायरिंग कर दी। निकट में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा अन्य मंत्रियों के आवास हैं। वीवीआईपी इलाके में हुई फायरिंग से बिहार की राजनीति गरमा गई। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं और चारों तरफ लूट तथा अराजकता फैली है।

मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दिन- दहाड़े फायरिंग कर दी। इस प्रशासन में हड़ंकप मच गया। फायरिंग पोलो रोड में हुई। इसी रोड में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों के आवास हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।

इधर तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे आवास के बाहर गोली चली या चलवाई गई। एनडीए के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि हाई सिक्यूरिटी वाले इलाके में जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल का आवास है, वहां भी दिन-दहाड़े फायरिंग कर रहे हैं। घटना से साफ है कि खूंखार अपराधी भी इस अति सुरक्षित इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि खबरदार जो किसी ने इसे जंगल राज कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं इसीलिए गोदी मीडिया को बिहार की सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जब वीआईपी इलाके का ये हाल है, तो राज्य के अन्य जिलों का हाल समझा जा सकता है। अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं।

By Editor