इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
हाल ही में सीएसडीएस का एक सर्वे आया था. इसमें बताया गया था कि बिहार के 41 प्रतिशत मतदाता #TejashwiYadav को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
नीतीश कुमार की लोकप्रियता बुरी तरह गिरी बताई गयी थी.
लेकिन आज मैं जिस रिपोर्ट की बात कर रहा हूं वह सीएसडीएस के हालिया सर्वे की न सिर्फ तस्दीक करते हैं बल्कि उसके आंकड़े तेजस्वी की पॉपुलरिटी को और भी मजबूती से पेश करते हैं.
इस रिपोर्ट के अनालिसिस से यह पता चलता है कि बिहार के 75 प्रतिशत से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर्स तेजस्वी के दीवाने हैं.
सनद रहे कि 2025 के ताजातरीन आंकड़े जो चुनाव आयोग के हैं, उसके अनुसार 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 9 लाख 26 हजार फर्सट टाइम वोटर्स हैं. इनमें से करीब 7 लाख वोटर्स तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले राजद के मेम्बर बने हैं.
दूसरे शब्दों में अन्य सभी पार्टियों को मात्र 2 लाख 26 हजार फर्स्ट टाइम वोटर्स ही पसंद करते हैं या उनकी सदस्यता लेने के इच्छुक हैं.
दूसरे शब्दों में ये युवा तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं.
ये आंकड़ें राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान की फाइनल सूची के प्रकाशन से सामने आये हैं.
आज राष्ट्रीय जनता दल ने इन आंकड़ों को जारी किया. इस रिपोर्ट की एक और खास बात यह है कि राजद ने एक करोड़ मतदाताओं को पार्टी सदस्य बनाने के लक्ष्य को ले कर आगे बढ़ा था. उसके बरअक्स पार्टी ने एक करोड़ आठ लाख मतदाताओं को सदस्य बनाने में सफलता प्राप्त की है.