घर के सामने से सबके सामने ले उड़ा ट्रैक्टर, लोगों ने पकड़ा

सिरीसीया काला के वहीद मियां के दरवाजे पर उनका स्वराज ट्रेक्टर लगा था। चोर सबके सामने फिल्मी स्टाइल में ट्रैक्टर लेकर चलता बना। बाद में पकड़ाया।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चम्पारण के आदापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर चोर का भंडाफोड़ हुआ है। ग्राम निवासी सिरीसीया काला वहीद मियां अपने दरवाजे पर स्वराज ट्रेक्टर खड़ा किये थे। चोर की चहलकदमी जारी थी। चोर लोगो की आहट को परख रहा था। गांव के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे। नाटकीय ढंग से फिल्मी स्टाइल में ट्रेक्टर को चालू करने के बाद धीरे-धीरे ले जाने लगा ताकि लोग को यह महसूस न हो सके की कोई ट्रैक्टर लेकर भाग रहा है।

ट्रैक्टर मालिक वहीद मियां को इस की भनक तक नही लगा नही घर के किसी सदस्य को पता चला । जब ट्रैक्टर लेकर भागने लगा तो इस की जानकारी गांव वालों तथा घर वालों को हुई । आदापुर थाना पुलिस को जानकारी दी गई। लोगों ने भवनहरी टावर चौक पर पकड़ लिया। तुरन्त थाना पुलिस पहुंचकर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गांव कनूनीया कटगेनवा निवासी शंकर राम तथा नयका टोला थाना रक्सौल निवासी ईमतयाज आलम के रुप मे हुई है।

थाना पुलिस के द्वारा पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग चोरी करके मोतिहारी के मठीया जिरात छतौनी चौक बजरंग बैरींग सेंटर कबाड़ में बेचता हैं। जिसमें शम्भू साह घर मठीया जिरात मोतिहारी तथा निरंजन पंडित सिसवा अजगरी बंजरिया निवासी को गिरफ्तार किया गया है। सुनसान देखकर ट्रेक्टर चोरी कर लेता है और मोतिहारी के बजरंग बैरींग सेंटर में बेच दिया करता है, जिससे मोटी रकम मिल जाती है। यह ट्रेक्टर छह माह पहले खरीदा गया था। सभी गिरफ्तार चोर के ऊपर कांड संख्या 24/22 धारा 379,413,414 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। इस की जानकारी आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने दी है।

किसने बनाया राजपूत व पठान रेजिमेंट, RJD व ML ने किसे घेरा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464