हाजीपुर स्टेशन का नाम रामबिलास पासवान के नाम पर हो : चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि स्व. रामबिलास पासवान की प्रतिमा हर जिले में स्थापित करेंगे। रेल मंत्री से की हाजीपुर स्टेशन का नाम पिता के नाम पर करने की मांग।
लोजपा (रामबिलास) के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने आज कहा कि बिहार के हर जिले में स्व. रामबिलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से इसके लिए जमीन मुहैया कराने की मांग की। इससे पहले उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम पद्मभूषण स्व, रामबिलास पासवान के नाम पर करने की अपील की। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री को पार्टी की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा।
चिराग पासवान ने रेलमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र आदरणीय रामविलास पासवान जी की ना सिर्फ कर्म भूमि रही है, बल्कि उन्होंने हमेशा हाजीपुर को अपनी मां माना था। हाजीपुर की जनता ने भी आदरणीय रामविलास पासवान जी को खूब प्यार दिया और न सिर्फ दर्शकों तक उनको हाजीपुर लोकसभा से जीता कर भारत की संसद में भेजने का काम किया, बल्कि दो-दो बार रिकॉर्ड मतों से उनकी जीत दर्ज कराकर हाजीपुर एवं आदरणीय रामविलास पासवान जी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का काम किया।
आदरणीय रामविलास पासवान जी में विश्वास रखने वाले उनके तमाम नेता व कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं कि हमारे नेता रामविलास पासवान विलास पासवान जी के योगदान को देखते हुए एवं भावना का सम्मान करते हुए रामविलास पासवान जी के नाम पर हाजीपुर स्टेशन का नाम रखा जाए।
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने रामबिलास जी के सम्मान में आज तक किसी एक सड़क का नाम भी उनके नाम पर नहीं किया। 14 अप्रैल को पार्टी आंबेडकर जयंती पर बड़ा आयोजन करने जा रही है। ग्राउंड में न होने पर बापू सभागार में कार्यक्रम होगा।
आधी रात लाउडस्पीकर का विरोध किया, तो पत्रकार को किया अधमरा