IAS और IPS एसो. के शिविर में अधिकारियों ने किया रक्तदान

14 जून, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पटना में IAS और IPS ऑफिसर्स एसोसिएशन ने ब्लड डोनेशन शिविर लगाया। मां ब्लड सेंटर के सहयोग से लगा शिविर।

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 14 जून, 2023 को आईएएस भवन में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रातः 9:30 बजे बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के DGP आरएस भट्टी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त पदाधिकारी राम उपदेश सिंह ने की। रक्तदान शिविर में दीपक कुमार सिंह, सचिव, आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं हरजोत कौर, सचिव, आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन उपस्थित थे। 2021 से हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर आईएएस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन, आईपीएस ऑफिसर एसोसिएशन, आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा मां ब्लड सेंटर के सहयोग से किया जाता है।

पिछले दोनों शिविरों में सौ यूनिट से अधिक का रक्तदान किया गया। आज के शिविर में 127 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वाले पदाधिकारियों में मिथिलेश मिश्र, रामचंद्र टुडु, संतोष कुमार मल्ल, बी. कार्तिकेय धनजी, राजेश मीणा, प्रशांत चिलूका, विवेक रंजन मैत्रेय, विजय प्रकाश मीणा, संजय पंसारी एवं श्रीमति किम आदि शामिल थे। कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के परिवार वालों ने भी इस अवसर पर रक्तदान किया। इसके अलावा 25 एसटीएफ कमांडो ने भी रक्तदान कर इस मुहिम में अपना योगदान दिया।

गोडसे-भक्त गिरिराज की मंत्री की कुर्सी खतरे में

By Editor