Hezbollah attack IsraelHezbollah attack Israel

फंसता जा रहा इसराइल, अब Hezbollah ने किया आक्रमण

मध्यपूर्व में हालात बदलते जा रहे हैं. हमास के हमले के जवाब में इसराइली हमले के बाद अब Hezbollah ने उत्तर से हमला किया है. एक इसराइली की मौत की खबर है.

पिछले सात अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर सरपराइज अटैक किया था. 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट दागने से भारी तबाही हुई. नतीजे में 1400 इसराइली की मौत हुई. जवाबी कार्रवाई में इसराइल डिफेंस फोर्स ( Isreal Defence Force IDF) लगातार गजा के उत्तरी इलाके में हमले कर रहा है.

निर्दोष फिलिस्तीनियों पर इसराइली जुल्म के खिलाफ कूदे तेजस्वी

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 1900 लोगों की जानें गयीं हैं. लेकिन इस बीच अलजजीरा ने खबर दी है कि इसराइल के उत्तरी छोर लेबनान से अतिवादी संगठन ( Hejbollah) हिजबुल्लाह और इसराइली सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई है. हिजबुल्लाह के हमले मेंं एक इसराइली के मारे जाने की खबर है.

अलजजीरा के अनुसार इसराइल ने अपने नागरिकों को कहा है कि वे उत्तरी सरहद से चार किलोमीटर अंदर रहें.

भले ही इसराइल अपनी पूरी ताकत हमास ( HAMAS) के खिलाफ झोंक दी है लेकिन उसे डर सताने लगा है कि उसे दूसरे मोर्चे पर हिजबुल्लाह का आक्रमण तेज हुआ तो वह फंस सकता है.

इस बीच ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्हयान ने खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने गजा पर हमला नहीं रोका तो हिजबुल्लाह के आक्रमण का सामना करना पड़ेगा.

माना जा रहा है कि ईरानी विदेश मंत्री की यह धमकी कोई खोखली धमकी नहीं है. क्योंकि लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह ने इसराइलियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

अलजजीरा की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसराइल की तरफ से लेबनान सीमा में हुए हमले में रॉयटर का एक फोटोग्राफर मारा गया है. अलजजीरा के पत्रकार अली हासेम जो लेबनान में हैं, का कहना है कि इसराइल के लिए हिजबुल्लाह चिंता का सबब बनता जा रहा है. दर असल हिजबुल्लाह के पास हमास से कई गुणा ज्यादा खतरनाक हथियार हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427