इस्सयोग गुरुधाम में आरंभ हुई 24 घंटे की अखंड साधना

अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्त्वावधान में अखंड-साधना का विशेष अनुष्ठान जारी। डॉ. अनिल सुलभ ने बताया 9 दिवसीय पूजनोत्सव का समापन 4 अक्टूबर को होगा।

अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्त्वावधान में रविवार की संध्या ६-३० बजे से २४ घंटे की अखंड-साधना का विशेष अनुष्ठान आरंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्मनिष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की दिव्य उपस्थिति में, देवी-आराधना के 9 दिवसीय पूजनोत्सव के क्रम में आज से आरंभ हुई इस अखंड-साधना का समापन 3 अक्टूबर को अपराहन साढ़े 6 बजे होगा।

यह जानकारी देते हुए, संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि 9 दिवसीय इस पूजनोत्सव का समापन 4 अक्टूबर को, संस्था के गोला रोड स्थित एम एस एम बी भवन में साढ़े 12 बजे से आहूत कन्या-पूजन के आयोजन के पश्चात होगा। गुरुमाँ के निदेशानुसार सभी कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक तथा संध्या में पौने सात बजे से पौने आठ बजे तक अखंड-संकीर्तन, पौने आठ बजे से सवा आठ तक लोक-कल्याण हेतु ‘ब्रह्माण्ड-साधना’ , सर्वधर्म-प्रार्थना तथा सदगुरु, भगवान शिव और देवी की आरती की जा रही है।

इस दिव्य अनुष्ठान में संस्था के संयुक्त सचिव उमेश कुमार, संदीप गुप्त, लक्ष्मी प्रसाद साहू, श्रीप्रकाश सिंह, अनंत कुमार साहू, सरोज गुटगुटिया, कपिलेश्वर मण्डल, राजेश वर्णवाल, प्रभात चंद्र झा, ममता जमुआर, राकेश कुमार, राजीव कुमार, रविकान्त, डा जेनी सिंह, राज कुमार प्रसाद, अजीत कुमार पटनायक, संगीता राधेश्याम ठाकुर, बीरेन्द्र राय, किरण प्रसाद, गायत्री प्रदीप, डा कुमार कौशलेंद्र, डा सुप्रभा चंद्रन आदि संस्था के अधिकारी और स्वयंसेवक निरन्तर सक्रिय हैं।

देवी दुर्गा के नीचे राक्षस की जगह लगाई गांधी की प्रतिमा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464