जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता JDU में

जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता JDU में। मो. शहजाद, नुजहत परवीन, इरशाद सहित दर्जन भर नेता जदयू में शामिल।

जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. शहजाद अपने दर्जनों साथियों के साथ सोमवार को जदयू में शामिल हो गए। उन्हें जदयू के एएमएलसी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता संजय सिंह उर्फ गांधी जी ने जदयू की सदस्यता दी। मो. शहजाद पटना में विभिन्न मुद्दों पर हमेशा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए जाने जाते हैं।

जदयू पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में जन अधिकार पार्टी के दर्जनों नेताओं ने जनता दल (यू0) की सदस्यता ग्रहण की। इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष निहोरा प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव अरुण सिंह ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई।

जनता दल (यू0) की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो0 शहजाद, एडवोकेट नुजहत परवीन, मो0 फ़िरोज़ खान, डॉ. इकबाल, मो0 कलाम, मो0 अली, मो0 राजिक, मो0 साजिद, मो0 शब्बीर, मो0 इम्तियाज, परवेज़ उस्मानी, सलमा ख़ातून, मनीष कुमार, अनुराग, शबनम ख़ातून, मो0 ज़ाहिद परवेज, नेयाज खान, कुणाल ऋषिकेश, सुनील कुमार, मो0 अशरफ, रेणु देवी, रीमा सिंह, शबनम ख़ातून, मो0 इरशाद अहमद, मो0 जाहिद, परवेज उस्मानी सहित बड़ी संख्या में जनाधिकार पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

मो. शहजाद ने नौकरशाही डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि वे जदयू में शामिल होकर बहुत खुश हैं। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशभर में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2024 में विपक्ष के सारे दल मिल कर सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करेंगे।

तेलंगाना चुनाव से पहले ही तय हो गया भारी बहुमत से आ रही कांग्रेस

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464