लगातार दूसरे पटना में इजराइली हमले के खिलाफ प्रतिवाद

लगातार दूसरे पटना में इजराइली हमले के खिलाफ प्रतिवाद। AIPSO और AISF ने फिलीस्तीन पर हमले के खिलाफ की प्रतिरोध सभा। पटना कॉलेज परिसर में हुआ आयोजन।

अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन ( ऐप्सो) और ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के संयुक्त तत्वावधान में पटना कॉलेज कैंटीन के पास फिलीस्तीन पर इजरायल के अवैध कब्जे और बेगुनाहों के निर्मम कत्लेआम के खिलाफ प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा में छात्रों के अलावा पटना के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्कृतिकर्मी शामिल हुए।

प्रतिरोध सभा का संचालन करते हुए मीर सैफ अली ने कहा-बच्चे मारे जा रहे हैं, औरतें मारी जा रही हैं। जिस तरह भारत भारतीयों का है उसी प्रकार फिलीस्तीन भी फिलीस्तीनियों का होना चाहिए। अमेरिका फिलीस्तीन और इजरायल के बीच बिल्ली का काम कर रहा है। सबको भरमा रहा है।

प्रगतिशील लेखक संघ के सुनील सिंह ने फिलीस्तीन और इजरायल संघर्ष के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को सामने रखते हुए बताया कि 1948 के पूर्व दुनिया के इतिहास में कहीं भी इजरायल का नाम हमलोगों ने नहीं सुना था। जब इजरायल नक्शा में था ही नहीं तो फिर यह अस्तित्व में कैसे है ? इजरायल को आज ‘सेटलर कोलोनियालिज्म’ की संज्ञा दी जाती है। यानी आपके घर में घुसकर के उसके वशिंदा को ही घर से बाहर कर दिए गए। फिलीस्तीन के नागरिक मारे जा रहे हैं।

‘ऐप्सो’ के जयप्रकाश ने कहा- दुनिया में कहीं भी झंझट हो रहा है वहां पीछे अमेरिकी साम्राज्यवाद जरूर रहता है। गाजा पट्टी में बिजली, पानी, दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गाजा को नरक बना दिया गया है। खुद इजरायल के अंदर वहां के अखबार नेतान्याहू के खिलाफ लिख रहे हैं कि “यह आदमी तानाशाह बन चुका है”। ‘ऐप्सो’ के राज्य उपाध्यक्ष डॉ के. एन सिंह ने कहा अमेरिका अपनी मंदी को दूर करने के लिए युद्ध करवाता है।
माकपा नेता अरुण कुमार मिश्रा ने कहा फिलीस्तीन की लड़ाई सेक्युलर लड़ाई थी। यासिर अराफात सेक्युलर नेता थे। कैंप डेविड समझौता हुआ लेकिन बात आगे नहीं बनी।

इजरायल द्वारा गाजा में बर्बर जनसंहार के खिलाफ पटना में प्रतिवाद

प्रतिरोध सभा को पटना जिला किसान सभा के संयोजक गोपाल शर्मा और पी एम.सी. एच के युवा चिकित्सक डॉ अंकित तथा सीपीआई के पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता देवरत्न प्रसाद ने किया। प्रमुख लोगों में थे ऐप्सो के राज्य महासचिव अनीश अंकुर, बिट्टू भारद्वाज, तौसीक आलम, सरफराज, अफजल गनी, यीशु , निखिल, डॉ अंकित , आदित्य राकेश, विकास कुमार, आनंद कुमार , नवीन भंडारी, अली रजा हाशमी आदि मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464