महिला क्रिकेट टीम के लिए 75 सीनियर खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

कोरोना-19 के मामले घटने के साथ ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। आज सीनियर महिला टीम के गठन के लिए ट्रायल संपन्न हुआ।

जल्द ही बीसीसीआई सीनियर महिला ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। इसमें बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला टीम का गठन को लेकर आज बिहार क्रिकेट संघ ने ट्रायल की शुरुआत कर दी। ट्रायल दो दिनों तक चलेगा। ट्रायल के पहले दिन आज 75 सीनियर महिला खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।

मार्च में होगा वशिष्ठ नारायण टूर्नामेंट, खेलेंगे कई रणजी खिलाड़ी

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीए 16 और 17 फरवरी को दो दिवसीय ट्रायल कर रहा है। आज पहले दिन राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में 75 महिला खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। ये खिलाड़ी बिहार के विभिन्न जिलों से अनुशंसित हैं। बीसीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पटना जिला के खिलाड़ियों को ट्रायल में 17 फरवरी में भाग लेने के बजाय आज दिनांक 16 फरवरी को ही ट्रायल में शामिल कर संपन्न करा लिया गया।

बिहार क्रिकेट टीम बेंगलुरु रवाना, कोच ने कही खास दो बातें

कल दिनांक 17 फरवरी को ट्रायल में भाग लेने वाली अधिसूचित जिला संघ के खिलाड़ी में औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, आरा, भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिला से संबंधित खिलाड़ी शामिल होंगे।

सभी खिलाड़ी को प्रातः 9:00 मोइनुल हक स्टेडियम में रिपोर्टिंग अधिकारी अतुल कुमार सिंह को अनुशंसित पत्र के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

उधर, बीसीसीआई द्वारा 20 फरवरी से आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के लिए बिहार के खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। वे कड़े अभ्यास में जुटे हैं। मालूम हो कि बिहार क्रिकेट संघ ने 22 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भेजा है।

टीम के कप्तान आशुतोष अमन हैं। कृष्णा पटेल ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार को ग्रुप- सी में रखा गया है। इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में ही खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट में बिहार के खिलाड़ियों का मुकाबला देश की प्रमुख टीमों से होना है। इसलिए बिहार के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464