मणिपुर CM ने ड्रग माफिया को छोड़ने का बनाया दबाव : पुलिस अफसर

मणिपुर CM ने ड्रग माफिया को छोड़ने का बनाया दबाव : पुलिस अफसर। प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारी ने हाईकोर्ट में दिया लिखित बयान।

मणिपुर की महिला पुलिस अधिकारी थाउनाओजाम ब्रिंदा (Thounaojam Brinda) ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर ऐसा आरोप लगाया कि मणिपुर में नया संकट खड़ा हो गया है। महिला पुलिस अधिकारी ने गुवाहाटी हाईकोर्ट में लिखित बयान में कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ड्रग माफिया को छोड़ने के लिए उन पर दबाव बनाया। ड्रग माफिया का नाम हूकोसी झाओ (Lhukhosei Zhou) है। मुख्यमंत्री ने महिला पुलिस अधिकारी को कहा कि ड्रग माफिया को छोड़ दें। महिला पुलिस अधिकारी पर मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी दबाव बनाया था।

ड्रग माफिया झाओ चांदेल स्वायत्त जिला परिषद का तब चेयरमैन था। महिला पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाया गया कि वे कोर्ट में दाखिल चार्जशीट को वापस ले लें। बाद में अदालत से ड्रग माफिया को जमानत मिल गई, जिसकी ब्रिंदा ने आलोचना की। कोर्ट के फैसले की आलोचना करने पर ब्रिंदा कोर्ट ऑफ कंटेप्ट का सामना कर रही हैं।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ब्रिंदा ने हाईकोर्ट को बताया कि 19 जून, 2018 की रात उन्होंने साढ़े चार किलो हेरोइन, दो लाख 80 हजार से अधिक वर्ड इज योर्स (World is Yours) टैबलेट और 57.18 लाख रुपए नकद जब्त किए थे। इसके साथ ही 95 हजार रुपए के पुराने नोट भी जब्च किए थे। इसके बाद उन्हें प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष असनी कुमार का वाट्सएप कॉल आया। फिर उसी कॉल से मुख्यमंत्री ने बात की।

जब झओ के आवास पर छापेमारी चल रही थी, उस वक्त ढाओ ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से बात करना चाहा, जिसकी मैंने इजाजत नहीं दी। फिर उसने मुझे धमकी भी दी। बताया कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी चाहती हैं कि उसे छोड़ दिया जाए। अगर गिरफ्तार करने ही है, तो बेटे को ले जाएं। महिला पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री की पत्नी का भी नाम लिया है। भाजपा नेताओं का नाम लिया है, जो ड्रग माफिया छोड़ने का दबाव बना रहे थे। महिला अधिकारी ने हाईकोर्ट में लिखित बयान में ये सारे खुलासे किए हैं।

पटना हाईकोर्ट के नए जज ने ली शपथ, पहले गुजरात HC में थे जज

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464