मस्जिद में घुसे सैनिक, जयश्रीराम का नारा लगवाया! कार्रवाई की मांग
मस्जिद में घुसे सैनिक, जयश्रीराम का नारा लगवाया! मामला कश्मीर का। तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद ने कार्रवाई की मांग की।
कश्मीर के एक गांव में सैनिकों के मस्जिद में घुसने तथा जयश्रीराम का नारा लगवाने के आरोप लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद ने मामले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। द वायर, द टोलिग्राफ जैसे डिजिटल मीडिया और अखबारों ने लिखा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जदूरा गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि सेना के जवान एक स्थानीय मस्जिद में घुस गए और शनिवार (24 जून) सुबह की नमाज के दौरान लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विट किया-उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘50 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) बटालियन के जवानों के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पुलवामा में एक मस्जिद पर हमला किया गया और अंदर मुसलमानों को ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया। जब (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह यहां हैं और (अमरनाथ) यात्रा से पहले इस तरह का कदम केवल उकसावे की कार्रवाई है।
Shocked to hear about army troops from 50 RR storming into a mosque at Pulwama & forcing muslims inside to chant ‘Jai Shree Ram’. Such a move when @AmitShah is here & that too ahead of yatra is simply an act of provocation. Request @RgGhai to immediately set up a probe.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 24, 2023
Chairman Democratic Progressive Azad Party (DPAP) के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा-मैं पुलवामा मस्जिद की कथित घटना की खबरों की कड़ी निंदा करता हूं। फिलहाल ये आरोप हैं, लेकिन हमें तुरंत इस मामले की तह तक जाना चाहिए। ऐसी चीजें न तो हमारी संस्कृति में हैं और न ही कानून के तहत इसकी इजाजत है।
I strongly condemn reports of the alleged Pulwama mosque incident. At this point these are allegations but we must immediately get to the bottom of this matter. Such things are neither in our culture, nor allowed under the law. Urging the govt to investigate the incident and take…
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) June 25, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा-पुलवामा के जदूरा में एक मस्जिद में सुरक्षा बल के जवानों के घुसने की खबरें बेहद परेशान करने वाली हैं। यह काफी बुरा है कि वे अंदर घुसे और जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाने के लिए मजबूर किया, अस्वीकार्य है। मुझे उम्मीद है कि राजनाथ सिंह जी इन खबरों की समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जांच करने का निर्देश देंगे।
Reports of security force personnel entering a mosque in Zadoora in Pulwama are deeply distressing. It’s bad enough they entered but then forcing people to chant slogans like “Jai Shree Ram” as reported by the locals there, is unacceptable. I hope @rajnathsingh ji will issue… pic.twitter.com/POyuN3srA3
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 25, 2023
टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, अरवल में छापा, 1 अरेस्ट