जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मो. शहजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम पर वोट दे रही है। इससे घबरा कर तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के काम को अपना बताने और श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।
जदयू नेता मो. शहजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। सड़कों से लेकर पुल-पुलिए का निर्माण हुआ। आज राजधानी पटना से किसी भी जिले में जाने के लिए अच्छी सड़के हैं। लॉ एंड आर्डर बेहतर है। राज्य में भाईचारा और अमन कायम है। मुख्यमंत्री के फैसले के कारण ही लाखों शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मिला। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हुई। अभी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है और लाखों शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
मो. शहजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस कथन का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा कि था कि 2005 से पहले बिहार अतिपिछड़ा प्रदेश था। लालू सरकार में विकास का कार्य पूरी तरह ठप था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 में सत्ता संभालने के बाद कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई, जिससे इसकी जमीन पर कब्जा करने का मंसूबा पालने वाले मुंह देखते रह गए।
गोदी एंकर भी PM का झूठ पकड़ने लगे, ट्रेंड कर रहा #SudhirChaudhary
मो. शहजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू अपने कोटे की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बिहार की जनता काम पर वोट दे रही है और आगे भी काम पर वोट देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया। जबकि राजद परिवारवाद में डूबा है। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन में भी हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में एनडीए को जनता ने समर्थन दिया है और शेष पांच चरणों में भी जनता का समर्थन मिल रहा है।