मोदी जी का जन्मदिन : BYC का बेरोजगारी दिवस, जुमला दिवस
पीएम मोदी का जन्मदिन कल है। भाजपा समर्थक थैंक्यू मोदी जी का पोस्टकार्ड भेजेंगे, वहीं बिहार युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस मनाएगी। जुमला दिवस भी मनेगा।
कल 17 सितंबर को देश में खूब राजनीतिक गहमागहमी रहेगी। देशभर से भाजपा समर्थक थैंक्यू मोदी लिखकर पोस्टकार्ड भेजेंगे। 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजने की योजना है। सफाई अभियान चलेगा। पांच किलो अनाज का थैला बांटा जाएगा। जन्मदिन पर उत्सव कल से शुरू होकर तीन हफ्तों तक यानी 7 अक्टूबर तक चलेगा।
इसके विपरीत बिहार युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में आयोजित करेगी। हर जिले में धरना-प्रदर्शन और प्रधानमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। देश की हर राजधानी में विरोध प्रदर्शन होंगे। बिहार के हर जिले और प्रखंड में पदयात्राएं निकाली जाएंगी। अन्य कार्यक्रम होंगे. हम लोगों का बताएंगे कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ अगस्त महीने में 15 लाख युवाओं की नौकरी चली गई। देश में बेरोजगारी दर 10.3 हो गई है। देश का युवा परेशान है और इसके लिए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां जिम्मेदार हैं। इन नीतियों के कारण युवाओं के साथ ही छोटे और मध्यम उद्योग तबाह हो गए हैं, जहां सबसे ज्यादा रोजगार मिलता था।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के दिन भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है। आप भी आएँ और इस मुहीम से जुड़ कर अपना संदेश दें।
— Bihar Youth Congress (@IYCBihar) September 15, 2021
: @GunjanINC जी (अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस) #NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/3Y3jHP5Wv7
गुंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा दिलाने के लिए युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं, उद्योग तबाह कर रहे हैं।
उधर, बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलानेवाले संगठन युवा हल्ला बोल ने कल देशभर में जुमला दिवस मनाने की घोषणा की है। कल सोशल मीडिया पर बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाएंगे। युवा बेरोजगार सड़क पर उतर कर भी जुमला दिवस मनाएंगे। युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष अनुपम ने कहा-आप भी बेरोज़गारी, महँगाई, निजीकरण के लिए ‘थैंक्यू मोदी जी’ बोलकर जुमला दिवस ज़रूर मनाएं।
कल ही युवा हल्ला बोल ने लखनऊ में प्रदर्शन करने की घोषणा की है।