इंडिया गठबंधन की पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पूरा फॉर्म में दिखे। अपने पुराने अंदाज में कभी हंसाया, कभी गंभीर बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला किया। कहा कि मोदी असली हिंदू नहीं हैं। कोई भी हिंदू मां के निधन पर सिर मुड़वाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के निधन पर केश नहीं मुड़वाया।
नरेंद्र मोदी पहले खुद हिन्दू बने और तब हिन्दू धर्म के नाम पर ढोंगी राजनीति की दुकान खोले!
— युवा राजद (@yuva_rajad) March 3, 2024
हिन्दू लोग अपने परिचितों के निधन पर भी बाल-दाढ़ी कटवाते हैं पर नरेंद्र मोदी ने अपनी माताजी के निधन पर भी यह नहीं किया!
ऐसा भावना-शून्य स्व-केंद्रित आत्ममुग्ध भी कोई कहीं हिन्दू होता है भला? pic.twitter.com/xJ8puskqJK
लालू प्रसाद और गांधी मैदान का पुराना रिश्ता रहा है। वे खुद यहां कई ऐतिहासिक रैलियां कर चुके हैं। अब उनके बेटे तेजस्वी के आह्वान पर इंडिया गठबंधन के सारे प्रमुख नेता पटना पहुंचे। लाखों की भीड़ पूरे बिहार से आई। यह भीड़ देखकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए होंगे, जब उन्होंने गरीब रैली की थी। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने लालू प्रसाद की रैलियों की याद दिलाई। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पटना में लालू प्रसाद की महारैली के बाद दिल्ली की सत्ता बदल गई थी। आज फिर यहां विशाल रैली हो रही है। इस बार भी दिल्ली की सत्ता बदल जाएगी।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। हम सब लोग साथ हैं। सब मिल कर केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। उनके भाषण पर गांधी मैदान में खूब तालियां बजीं। वे जब बोल रहे थे, तो बूंदा-बांदी शुरू हो गई थी, लेकिन लोग भीगते हुए उनका भाषण सुनते रहे।
महारैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित किया। उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री की घोषणाओं की याद करते हुए उन्हें झूठा साबित किया। कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया, लेकिन नौकरी नहीं दी। महंगाई खत्म करने का नारा दिया, लेकिन महंगाई आज चरम पर है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार और यूपी दोनों प्रदेश मिल कर मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नौकरी छीन रहे हैं और बिहार में तेजस्वी यादव नौकरी दे रहे हैं।