बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मछली पर भाजपा समर्थकों का IQ लेवल टेस्ट करने के बाद संतरा दिखा-दिखा कर मजे लिये और आग गुरुवार को फिर से अपने एजेंडे पर PM Modi को घेरा। औरंगाबाद के रफीगंज में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक नारा देकर PM Modi को घेरा। कहा-ना नौकरी, ना ही रोज़गार नहीं चाहिए ऐसी बीजेपी सरकार। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों में जोश भरने के लिए एक दूसरा नारा दिया-बिहार के दिल से उठी पुकार बदलो बदलो झूठी मोदी सरकार!

नौकरी-रोजगार का सवाल उठाया। कहा बिहार के लोग पूछ रहे है कि केंद्र सरकार और डबल इंजन सरकार ने 10 वर्षों में रेलवे में कितनी नौकरी दी? 10 वर्षों में कितनों को सेना में नौकरी दी? 10 वर्षों में बिहार में कितने कारखाने लगवाए? 10 वर्षों बाद भी आरक्षित कोटे के पद रिक्त क्यों? 10 वर्षों बाद भी प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने के हिसाब से 20 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? तेजस्वी यादव ने कहा कि इन प्रश्नों का जवाब PM Modi के पास नहीं है। इसीलिए वे कभी राममंदिर की बात करते हैं कभी विदेश में प्रतिष्ठा बढ़ने की। बिहार आकर वे परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोलना भी भूल गए हैं। ऐसे ही सवाल उन्होंने जमुई के सोनो प्रखंड में भी उठाए।

दिल्ली सरकार के मंत्री ने इस्तीफा दे BJP ज्वाइन की, ये है पीछे की कहानी

तेजस्वी यादव ने कहा देश का युवा वर्ग जान चुका है कि प्रधानमंत्री जी कभी भी बेरोजगारी, किसानी, महंगाई, गरीबी, शिक्षा-स्वास्थ्य और ज्वलंत मुद्दों पर बात नहीं करते। 10 वर्ष शासन में रहने के बावजूद भी वो अपनी उपलब्धियां गिनाने की बजाय हर बात के लिए विपक्ष को दोषी ठहराते है। PM को बताना चाहिए कि विगत 46 वर्षों में उनके शासन में ही बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई सबसे अधिक क्यों बढ़ी? सभी सभाओं में वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी मौजूद थे। उन्होंने भी रोजगार, नौकरी, आरक्षण के सवाल उठाए।

बागी हुए Ashwini Choubey, कहा बक्सर में मैं ही रहूंगा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464