मुस्लिम सांसद को गाली देनेवाले BJP MP सस्पेंड नहीं, सिर्फ चेतावनी
मुस्लिम सांसद को गाली देनेवाले BJP MP सस्पेंड नहीं, सिर्फ चेतावनी। लोकसभा में नफरती सांसद ने जहर उगला। मोदी के मंत्री हंसते रहे। देश कर रहा थू-थू।
संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। उसी मंदिर में पहली बार भाजपा के सांसद रमेश विधूड़ी ने एक बसपा के मुस्लिम सांसद दानिश अली को गाली दी। उग्रवादी, आतंकवादी, कटवा, मुल्ला कहा। पीछे बैठे केंद्रीय भाजपा के पूर्व मंत्री हर्ष वर्धन और रविशंकर प्रसाद हंसते रहे। बात-बात में सदस्यों को सस्पेंड करनेवाले सदन में भाजपा सांसद के इस शर्मनाक व्यवहार पर सस्पेंड नहीं किया गया। राघव चढ्ढा को मणिपुर पर सवाल उठाने, संजय सिंह को अडानी माले पर बोलने के कारण सस्पेंड किया गया है। टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन को भी सस्पेंड किया गया। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद विधूड़ी को एक लाइन की चेतावनी देकर छोड़ दिया कि आगे से ऐसा न बोलें। दुबारा बोले तो कार्रवाई करेंगे।
भाजपा सड़कछाप और आतंकवादियों को टिकट देकर सदन में ही नहीं लाई है, बल्कि संघ-भाजपा की वास्तविक सड़कछाप भाषा, धर्मांध आचरण और साम्प्रदायिक सोच को भी सदन में ले आई है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 22, 2023
नए सदन में अब यही भाजपाई रीत चलेगी, यह सत्तारूढ़ दल और उनके लंपट सांसदों ने स्पष्ट कर दिया है! pic.twitter.com/ROd6sXFNV8
भाजपा सांसद के सदन में खुलेआम एक मुस्लम सांसद को गाली देने पर पूरा देश थू-थू कर रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने भाजपा सांसद को सस्पेंड करने की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने सस्पेंड नहीं किया। कांग्रेस ने तंज कसा कि गोली मारो का नारा लगाने वाले सांसद को प्रोमोशन देने वाली पार्टी लगता है, विधूड़ी को भी प्रोमोशन देगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस ने कहा कि PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना? वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।
राजद ने कहा -भाजपा सड़कछाप और आतंकवादियों को टिकट देकर सदन में ही नहीं लाई है, बल्कि संघ-भाजपा की वास्तविक सड़कछाप भाषा, धर्मांध आचरण और साम्प्रदायिक सोच को भी सदन में ले आई है! नए सदन में अब यही भाजपाई रीत चलेगी, यह सत्तारूढ़ दल और उनके लंपट सांसदों ने स्पष्ट कर दिया है!
बिहार बसपा ने भी अपने सांसद को सदन में अपशब्द कहने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बिहार बसपा के प्रभारी अनिल कुमार ने भाजपा सांसद के व्यवहार की तीखी आलोचना करते हुए लोकसभा से सस्पेंड करने की मांग की है। कहा बीजेपी का एक सांसद भरी संसद में बसपा सांसद मान्यवर दानिश अली को भड़वा, आतंकवादी, कटुआ, उग्रवादी कह देता है और देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत पुरा सदन खामोश बैठा रह जाता है। क्या इसी लोकतंत्र की कल्पना बाबा साहब ने की थी।
60 फीसदी पिछड़े लड़ना जानते हैं, हक छीना तो ईंट से ईंट बजा देंगे