जहरीला संत Narsinghanand हेटस्पीच पर नहीं, दूसरे मामले में गिरफ्तार

देर रात यह खबर आयी कि हरिद्वार धर्म संसद का आयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ( Yati Narsinghanand saraswti) को उत्तराखंड पुलिस ने हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

यह जहरीला संत हेटस्पीच पर नहीं, दूसरे मामले में हुआ गिरफ्तार

हरिद्वार हेटस्पीच से बदनाम हुआ जहरीला संत गिरफ्तार हुआ. लेकिन उसकी गिरफ्तारी की वजह हेटस्पीच नहीं बल्कि एक पुराना मामला है.

कल देर रात यह खबर आयी कि हरिद्वार धर्म संसद का आयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ( Yati Narsinghanand saraswti) को उत्तराखंड पुलिस ने हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन एएनआई न्यूज एजेंसी ने थोड़ी ही देर बाद दूसरा ट्वीट किया जिसमें लिखा गया था कि यति नरसिंहानंद को पुलिस ने हिंदू महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है.

UP Election: तो असेंबली में मुस्लिमों की संख्या बढ़ने की है गारंटी

नरिंसहा नंद ने 17-19 दिसम्बर के दौरान हरिद्वार में धर्म संसद का आजोन किया था. इसमें मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान हिंदुओं से किया गया था. साथ ही हिंदुओं से कहा गया था कि वे ऐसे हथियार रखें जिससे 20 लाख मुसमलानों का सफाया किया जा सके. इस मामले में कई दिनों के शोर शराबे के बाद उत्तराखंड पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. जब मामला सुप्रीम कोर्ट में गया तो नरिंसानंद और दस लोगों की बयानबाजी पर अदालत ने भाजपा की राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. इस मामले में कल रात खबर आयी कि उसे मुसलमानों के खिलाफ हेटस्पीच मामले में गिरफ्तार किया है. लेकिन एएनाई न्यूज एजेंसी ने तुरत अपने ट्वीट में कहा कि उसकी गिरफ्तारी महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले मेें की गयी है. उधर एनडीटीवी ने राज्य के पुलिस सूत्रों के हवाले से भी इस बात की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उस मामले में हेटस्पीच भी जोड़ा जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

दर असल नरसिंहानंद ने हिंदू महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इस बीच अपनी गिरफ्तारी से पहले नरसिंहानंद ने सुप्रीम कोर्ट और संविधान के खिलाफ भी खतरनाक टिप्पणी की. उसने कहा कि भारतीय संविधान 100 करोड़ हिंदुओं के कत्ल की जमानत देता है. उसने कहा कि हम ऐसे सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते . उसने कहा कि पुलिस वाले और संविधान की दोहाई देने वाले कुत्ते की मौत मरेंगे.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464