नेपाली चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
छौड़ादानो में आम लोगों की सक्रियता से पशु चोरों का सरगना पकड़ा गया। बाद में लोगों ने सरगना को पुलिस के हवाले कर दिया। लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
नेक मोहम्मद
बकरी चोरी का मास्टर माइंड बीरेंद्र राउत का पुत्र विशाल पटेल तथा अली मियां के पुत्र सागीर साकिन नगवा थाना बीरगंज, जिला परसा नेपाल के निवासी दोनों छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव भेलवा टोला से बकरी चोरी कर के ले जा रहे थे।
तिनकोनी के रास्ते से तभी कुछ ग्रामीणों को बकरी की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण लोग चोरी के बकरी के साथ चोर को भी पकड़ लिया और दरपा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बकरी की चोरी रात में ही होती है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। बकरी चोरी करने वाले का गिरोह बहुत बड़ा है। लगभग भारत के सीमाई क्षेत्र के सभी गांव में चोरी का वरदात होती रहती है। यह चोर रात होने का फायदा उठाकर चोरी करने में जुटा हुआ है।
ऐसे ही ग्रामीण सक्रिय हो जाएं तो ऐसी चोरी नहीं हो सकती है। बकरी चोरों को ग्रामीणों ने दरपा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। दरपा थाना पुलिस चोरों के खिलाफ अग्रिम कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।इस की जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दिया है।
वही छौड़ादानो थाना पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ एक बड़ी कारवाई की है। मठीया वृत्त निवासी मुन्ना साह वगैरह को गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा लेकिन साह वगैरह थाना पुलिस को लेख कर फरार हो गया। 5 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त कर लिया। यह शराब कारोबारी मठीया वृत्त सरेह के चंवर में शराब बेच रहा था। शराब कारोबारी नये नये तरीके अपना कर शराब के कारोबार में सक्रिय हो रहा। जिससे शराब कारोबारी का मनोबल बड़ रहा है। शराब बन्दी कानून का कोई असर नही पड़ रहा है पुलिस प्रशासन शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार छापामारी कर गिरफ्तार भी कर रही है। जिससे शराब कारोबारी मे हड़कम्प माचा हुआ है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने दिया है।
बढ़ी नीतीश की मुश्किल, BJP सांसद ने कहा थोड़ी-थोड़ी पीया करो