2019 में हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे पर अनिल कुमार साधु ने कहा कि वह इसे लेकर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन अगर पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
पटना : लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनके दामाद अनिल कुमार साधु ने राजद के साथ आने की सलाह दी है। उन्होंने पासवान को नसीहत देते हुए कहा कि अगर लाज बचानी है तो लालू के साथ आइये और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइये। पासवान पर नियत, नीति और सिद्धान्त से भटकने का आरोप लगाते हुए साधु ने कहा कि वह सामाजिक न्याय की धारा छोड़कर आरएसएस की गोद में बैठ गये हैं।
साधु ने कहा कि वह पासवान के परिवार के सदस्य हैं। वह चाहते हैं कि पासवान लालू के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और तेजस्वी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनायें। 2019 में हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लडऩे पर अनिल कुमार साधु ने कहा कि वह इसे लेकर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन अगर पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। साधु ने ये बातें जंदाहा प्रखंड कंव बहसी गांव में दलित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कही।
उल्लेखनीय है कि राम विलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने मार्च में लालू प्रसाद की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। साधु ने पासवान पर नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कर पद के लिए पार्टी के सिद्धांतों को आरएसएस के चरणों में समर्पित करने का आरोप लगाया। साधु ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दलितों पर अत्याचार के बावजूद पासवान ने कोई बयान नहीं दिया। वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव को दबे-कुचलों का सच्चा हितैषी करार दिया था।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464