पटना हाईकोर्ट के नए जज ने ली शपथ, पहले गुजरात HC में थे जज
पटना हाईकोर्ट के नए जज ने ली शपथ, पहले गुजरात HC में थे जज। जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली ने राजभवन में ली शपथ। पटना हाईकोर्ट में खाली था पद।
पटना हाईकोर्ट को एक जज मिल गए हैं। राजभवन में जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली ने सोमवार को शपथ ली। उन्हें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ लेने से पहले जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली गुजरात हाईकोर्ट में जज थे।
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से विचार-विमर्श के बाद जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को गुजरात हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट भेजा गया। पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए जाने के बाद पटना हाईकोर्ट में पद रिक्त था। तब के.वी. चंद्रन ने इस साल मार्च में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 26 अप्रैल, 2025 तक है। 26 अप्रैल, 2025 को जस्टिस के. विनोद चंद्रन अवकाश ग्रहण करेंगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट : BJP नेता की मौत लाठीचार्ज नहीं, हार्ट अटैक से