पीएम के काला जादू बयान पर बोले राहुल-पद की गरिमा गिरा रहे

काले कपड़े पहन कर महंगाई का विरोध करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे काला जादू कहा, तो राहुल गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है। उसे नीचे गिरा रहे।

5 अगस्त को कांग्रेस के तमाम नेताओं ने काले कपड़े पहन कर महंगाई के खिलाफ सड़क पर विरोध किया था। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसे काला जादू से जोड़ा है। इस पर कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री के बयान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे काले कपड़े पहन कर नहा रहे हैं और रुद्राक्ष की माला लेकर धीरे-धीरे कुछ कह (बुदबुदा) रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है। उसे देश के प्रधानमंत्री नीचा गिरा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने खुद अपना ही वीडियो शेयर करते हुए लिखा-निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं। लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा-प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।

प्रधानमंत्री के काला जादू वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री खुद ही काला कपड़ा पहने हैं। लेखक अशोक कुमार पांडेय ने प्रधानमंत्री के काला जादू वाले बयान को बिहार में हुए बदलाव से जोड़कर कहा कि अच्छा, ये बिहार वाला खेला काले जादू से हुआ है क्या?

सोशल मीडिया पर #BlackMagic #काला_जादू ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का काले कपड़े पहन कर स्नान करते फोटे के साथ युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने लिखा-काले कपड़े पहनना काला जादू है – 21वी सदी में भारत के प्रधानमंत्री का ये ज्ञान और बयान है फिर तस्वीर में ये महाशय ‘गुलाबी’ कपड़े पहनकर ‘गुलाबी जादू‘ कर रहे है?

बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा-अकर्मण्यता, विफलता, जनहित के मुद्दे, भटकाव मुद्दे, भाषा, अंधविश्वास, गरिमा ? वाह मोदी जी वाह।

राजद में दिखा जोश, वोट से ज्यादा बना दिए 1.6 करोड़ सदस्य

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427