पीएम से बोलीं ममता, हमने तो पहले ही उद्घाटन कर दिया
आज कोलकाता के अस्पताल के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, हमने इस अस्पताल का उद्घाटन पहले ही कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ऑनलाइन मौजूद थीं। उन्होंने एक रहस्य खोल दिया। कहा, आप जिस अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं, उसका उद्घाटन मैंने पहले ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब कोविड की लहर आई, तो कोविड पेशेंट के इलाज के लिए इस अस्पताल का हमने उद्घाटन किया। ममता बनर्जी जब यह तथ्य बता रही हैं, तब का वीडियो सेशल मीडिया पर आ गया है।
ममता बनर्जी जब अपनी बात रख रही हैं, प्रधानमंत्री मोदी चुपचाप सुनते दिख रहे हैं। ममता ने हिंदी में कहा-माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने दो दफे फोन किया था। एक कोलकाता का प्रोग्राम जिसमें प्रधानमंत्री मोदी इंटरेस्ट ले रहे हैं, तो उनकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहती हूं कि इस अस्पताल का उद्घाटन हमने कोविड की दूसरी लहर में ही कर दिया था। तब राज्य को कोविड मरीजों के लिए अस्पताल की जरूरत थी। दूसरा कैंपस भी राज्य सरकार से जुड़ा है।
ममता बनर्जी के इस खुलासे के बाद लोग लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। यह अस्पताल चितरंजन कैंसर रिसर्च इंस्टटीट्यूट है। जो पहले से कार्य कर रहा था। इसके निर्माण में केंद्र और प. बंगाल सरकार दोनों ने राशि दी है। कुल लागत 530 करोड़ आई है। एनडीटीवी के पत्रकार आलोक पांडेय ने ट्वीट करके जानकारी दी। कहा-कोलकाता को एक अस्पताल के उद्घाटन में चीफ गेस्ट के बतौर प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में ममता बनर्जी ने कहा-मैं बताना चाहती हूं कि इस अस्पताल का उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया है। आलोक पांडेय की इस खबर को खूब लाइक्स मिल रहे हैं। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Bengal Chief Minister @MamataOfficial at a virtual Kolkata hospital inauguration where @narendramodi was Chief Guest : “ Want to tell him we already inaugurated the hospital earlier” ….. and more * pic.twitter.com/LGuAfyzOw1
— Alok Pandey (@alok_pandey) January 7, 2022
राजद ने फिर घेरा प्रधानमंत्री को, जारी किया वीडियो