प्रथम विकास दिवस टी -20 मैच में जुटे जदयू-भाजपा के नेता

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिवस पर विकास दिवस के अवसर पर आयोजित “प्रथम विकास दिवस टी -20 चैंपियन ट्रॉफी” का आयोजन हुआ।

नीतीश कुमार के 70 वें जन्मदिवस को विकास दिवस के रूप में मनाते हुए जदयू के वरीय छात्र नेता कृष्णा पटेल ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में प्रथम विकास दिवस टी -20 चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन कर महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के बीच खेल के माध्यम से विकास दिवस मनाया।

आज सुबह पुरुष वर्ग में एसपीसीए हार्डिंग पार्क और एसपीसीए एसडीबी के बीच मुकाबला खेला गया। एसपीसीए हार्डिंग पार्क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सलामी बल्लेबाज प्रभात कुमार के 58 गेंदों में 41 रन कि साहसिक पारी के सहारे 6 विकेट खोकर 103 रन बनाए और जीत के लिए एसपीसीए एसडीवी के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा। अभिषेक कुमार ने 13 रन और विकास कृष्णा ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया।

विजय हजारे टूर्नामेंट में बिहार हारा, पर बाबुल कुमार चमके

एसपीसीए एसडीवी की ओर से गेंदबाजी कर रहे सौरभ ने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि सुयश, मनीष यादव और अमित को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में एसपीसीए एसडीबी 16 ओवरों में 73 रन पर सिमट गई। जबकि एक छोर पर डंटकर बल्लेबाजी कर रहे नवोदित बल्लेबाज सुयश का किसी बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया और एकमात्र बल्लेबाज सुयश ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि सुयश के अलावे तुषार कांत 16 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे बाकी अन्य बल्लेबाज एसपीसीए हार्डिंग पार्क के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए और दहाई तक आंकड़ा नहीं छू सका।

ऋषभ ने 67 रन बनाए, फिर भी यूपी से हारा बिहार

एसपीसीए हार्डिंग पार्क के बाएं हाथ के गेंदबाज पंकज कुमार , रजनीश, राहुल, कप्तान विशाल अंश सिन्हा ने आपस में दो-दो विकेट बांटते हुए एसपीसीए एसडीबी की कमर तोड़ दी और 103 रनों का लक्ष्य को पहाड़ सा साबित करते हुए 30 रनों से इस मैच को अपने नाम कर विकास कप पर अपना कब्जा जमाया।

एसपीसीए हार्डिंग पार्क की ओर से उम्दा प्रदर्शन कर 41 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले बल्लेबाज प्रभात कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वहीं आज महिला वर्ग का दूसरा मुकाबला पटना सुपर क्वीन और मगध क्वीन चैलेंजर के बीच खेला गया। जिसमें मगध क्वीन चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए। निर्धारित 20 ओवरों में योशिता सिंह के 24 रन, इशिका रंजन के 14 रन, अनु कुमारी के नाबाद 17 रन और सेजल के नाबाद 7 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 5 विकेट खोकर 103 रनों का स्कोर खड़ा किया और पटना सुपर क्वीन के सामने जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना सुपर क्वीन ने चोटिल खिलाड़ी कप्तान कोमल कुमारी के साहसिक 28 रनों की उपयोगी पारी और रिमझिम कुमारी के 20 गेंदों पर खेली गई नाबाद 18 रनों की संघर्षरत प्रयास व दूसरे छोर पर प्रिया राज ने अच्छा साथ देते हुए इस रोमांचक मुकाबला को आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज कर विकास कप पर अपना कब्जा जमाया।
इससे पूर्व प्रथम विकास दिवस टी-20 चैंपियन ट्रॉफी का विधिवत उद्घघाटन गुब्बारा उड़ाते हुए जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह, राजीव रंजन पटेल, भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, मैच रेफरी वरीय क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, सुबोध यादव, बीसीए महाप्रबंधक धर्मवीर पटवर्धन, मो. शहजादा कुरैशी आदि ने किया।

विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, राजीव रंजन पटेल, भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू,मुकेश पासवान,डॉ रितेश कुमार,अनिल पासवान,रूपेश सिंह, पप्पू सिंह, सुबोध यादव, प्रगति मेड – जी के निदेशक सचिंद्र कुमार, सौरव चक्रवर्ती, छात्र नेता अजीत पटेल, मो. शहजादा कुरैशी , आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने संयुक्त रुप से मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और सभी अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया साथ ही साथ इस प्रकार का आयोजन निरंतर कर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने का आश्वासन दिया।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464