रचना की कप्तानी में बिहार महिला क्रिकेट टीम बेंगलुरु पहुंची

बिहार की 22 सदस्यीय सीनियर महिला टीम एक दिवसीय ट्रॉफी खेलने के लिए आज बेंगलुरु पहुंच गई। बिहार का पहला मुकाबला पुडुचेरी से 11 मार्च को होगा।

बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज दोपहर 12:00 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला टीम बेंगलुरु पहुंच गई।

सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद अपने-अपने कमरों में आइसोलेट कर दिया गया है। समय-समय पर सभी खिलाड़ियों को 3 चरणों में कोविड-19 से गुजरना होगा और उसके बाद बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास सत्र अनुमति दे दी जाएगी।

वीनू मांकड अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए 8 केंद्रों पर ट्रॉयल

बिहार टीम को प्लेट ग्रुप में रखा गया है जिसके सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। महिला सीनियर एकदिवसीय ट्रॉफी में बिहार की पहली भिड़ंत पुडुचेरी से 11 मार्च को होगी। 14 मार्च को दूसरा मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से, तीसरा मुकाबला 16 मार्च को सिक्किम से, चौथा मुकाबला 17 मार्च को मणिपुर से, पांचवां मुकाबला 19 मार्च को जम्मू एंड कश्मीर से व छठा और प्रथम राउंड का अंतिम मुकाबला मिजोरम से 21 मार्च को खेली जाएगी।

हरियाणा में स्थानीय को 75 फीसदी आरक्षण को कहा विनाशकारी

टीम रवानगी से पहले बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय सिंह, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह, संयोजक ओमप्रकाश तिवारी ने शुभकामनाएं दीं।

बीसीए के सीईओ मनीष राज और मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा, पटना पर शुभकामनाएं दीं।

बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली बिहार की सीनियर महिला टीम इस प्रकार है-रचना (कप्तान), सना अली (उप कप्तान), श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), शिखा भारती (विकेटकीपर), अंशु अपूर्वा, प्रीति कुमारी, अपूर्वा कुमारी, वैदेही यादव, विशालाक्षी, सोनाली प्रिया, निवेदिता भारती, नूतन सिंह, प्रीति प्रिया, प्रगति सिंह, तेजेश्वरी, अपराजिता कश्यप, श्रद्धा सक्सेना, सोनी कुमारी, शिवानी रॉय, सुंदरी कुमारी, हर्षिता भारद्वाज, पूजा कुमारी

सहायक कर्मी -मुख्य कोच- मारिया क्लेरी, सहायक कोच- सैयद निशात फातिमा, मैनेजर- श्वेता सिंह, सहायक मैनेजर- सुश्री योशिता पटवर्धन, ट्रेनर- सुश्री प्रियंका कुमारी, फिजियो- सुश्री जुरी दत्ता

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464