राहुल, अखिलेश समेत कई बड़े नेताओं के फोन पर जासूसी हमला

राहुल, अखिलेश समेत कई बड़े नेताओं के फोन पर जासूसी हमला। विपक्षी नेताओं को एप्पल का नोटिस- सरकार आपके फोन को हैक करने की कोशिश कर रही।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत देश के कई बड़े नेताओं के फोन को हैक करने की कोशिश की गई। एप्पल फोन ने रखनेवाले नेताओं को मैसेज आया कि सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। एक साथ कई नेताओं को, और वह भी सिर्फ विपक्षी नेताओं को ऐसा मैसेज आने से देश में सनसनी फैल गई।

राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस वार्ता करके कहा कि यह बहुत बड़ी बात है। डायनामाइट के समान है। अगर ऐसा मामला 2014 के पहले आता, मनमोहन सिंह या वाजपेयी सरकार होती, तो सरकार हिल जाती, सरकार गिर जाती। दिनभर मीडिया यही दिखाता। लेकिन आज स्थिति बदल गई है। सबकुछ पर अडानी का कब्जा है। राहुल गांधी ने कहा कि पहले वे सोचते थे कि सरकार में एक नंबर पर प्रधानमंत्री हैं, दो नंबर पर अमित शाह और अडानी तीन नंबर पर हैं। लेकिन अब वे समझे कि अडानी ही एक नंबर पर हैं। सरकार अडानी की है। जैसे ही आप अडानी पर बोलते हैं, सरकार की हर एजेंसी आपके खिलाफ सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि जासूसी करने से हम डरने वाले नहीं हैं।

मालूम हो कि राहुल गांधी, उनके ऑफिस के कई सहयोगियों, अखकिलेश यादव, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के शशि थरूर, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं को सुबह एप्पल का मैसेज आया कि आपके फोन को सरकार द्वारा हैक करने की कोशिश की गई है। आप कहां हैं, क्या कर रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं, क्या शेयर कर रहे हैं यह जानने की कोशिश की गई। राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है। ये मैसेज मेरे ऑफिस के लोगों के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं को आया है। हमारे पास इसकी पूरी लिस्ट है।

मराठा आरक्षण आंदोलन हिंसक हुआ, MLA का घर जलाया, वाहन फूंके

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427