राहुल से मिले राकेश टिकैत, चाय को ट्रोल्स दिखा रहे शराब
राहुल गांधी से किसान नेता राकेश टिकैत मिले। ट्रोल्स परेशान। राहुल को कभी शराब पीते दिखा रहे, कभी भोजपुरी अश्लील गीत सुनते, पर हो रहे बेनकाब।
कुमार अनिल
भारत जोड़ो यात्रा से सचमुच भाजपा बौखला गई है। सोमवार को किसानों के सबसे बड़े नेता राकेश टिकैत मिले और किसानों की समस्या पर बात की। उधर, भाजपा समर्थक और ट्रोल्स परेशान गए हैं। एक फर्जी फोटो को वायरल कराया जा रहा है, जिसमें राहुल गांधी नाश्ता कर रहे हैं और सामने मांसाहारी भोजन और शराब रखी है। हद तो यह है कि भाजपा के एक बड़े नेता ने एक फर्जी वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में जयपुर में आयोजित समारोह में अश्लील गीत सुनते दिखाया गया है। लेकिन अंधभक्तों को छोड़ दें, तो अब शायद ही ट्रोल्स का झूठ कोई पचा पाएगा। वैसे थोड़ी देर में ही दोनों को फैक्ट चेकर्स ने बेनकाब कर दिया। असली फोटो भी चलने लगे कि किस प्रकार राहुल के टेबल पर शराब नहीं, चाय की ग्लास रखी है और जयपुर में वे अश्लील गीत नहीं सुन रहे, बल्कि सुनिधि चौहान को सुन रहे हैं, जो देशभक्ति गीत गा रही है।
भारत जोड़ो यात्रा में रविवार को कई पूर्व सैनिक अधिकारी राहुल गांधी के साथ चलते दिखे। हद तो यह है कि इन सैन्य अधिकारियों पर भी ट्रोल्स ने नकारात्मक टिप्पणी की, जिसका कांग्रेस ने जवाब दिया। सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में महिला दिवस था और बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। दोपहर विश्राम के समय किसान नेता राकेश टिकैत तथा उनके प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से किसानों की समस्या पर चर्चा की।
भारत जोड़ो यात्रा के टाइट शेड्यूल के बाद थकावट दूर करने के लिए पहले घूँघटा उठाया फिर पेट पर सुलाया जैसा सभ्य गाना सुनते हुए श्रीमान जी। pic.twitter.com/RKy2RBImhK
— Wasim R Khan (@wasimkhan0730) January 6, 2023
रविवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एक पत्रकार ने पूछा कि भारत जोड़ो से राहुल गांधी की इमेज कितनी बदली है, तो जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने राहुल को बहुत पहले मार दिया है। आपको जो कहना हो, कहिए। मैं अपना काम करता रहूंगा। उन्होंने बगल वाले से कहा कि आप मोबाइल दीजिए। जब वे देने लगे, तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं नहीं लेता हूं। आप दीजिए, मैं नहीं लूंगा। इशारे में उन्होंने समझा दिया कि जो गाली देना हो दीजिए, मैं लेता ही नहीं। इसका मतलब है कि आपकी गाली आपके पास ही रिटर्न हो जाएगा। कल उन्होंने गीता का सार भी कहा कि फल की चिंता नहीं करता, बस अपना काम कर रहा हूं।
What do you say, Trolls? राहुल गांधी को मांसाहारी खाना और शराब का सेवन करते दिखाती ये फोटो फर्जी है https://t.co/zuoOnzIcYY via @NewscheckerIn
— ParanjoyGuhaThakurta (@paranjoygt) January 9, 2023
ठंड में नीतीश-तेजस्वी कर रहे बिहार यात्रा, भाजपा करे तो क्या करे