#Rahul_is_Back संसद में आजतक किसी का नहीं हुआ ऐसा स्वागत
#Rahul_is_Back संसद में आजतक किसी का नहीं हुआ ऐसा स्वागत। राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं नारे के साथ सैकड़ों सांसदों ने किया स्वागत।
राहुल गांधी के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तीसरे दिन सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी। कुछ देर बाद जब राहुल गांधी संसद पहुंचे, तो नजारा अभूतपूर्व था। सैकड़ों की संख्या में विपक्षी सांसद संसद के द्वार पर पहले से उनका इंतजार कर रहे थे। वे नारा लगा रहे थे, राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ है। संसद भवन के दूसरे तल्ले पर भी सांसद खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। राहुल गांधी सबसे पहले संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिममा के निकट गए। वहां एक गुलाब का फूल अर्पित किया और महात्मा गांधी को नमन किया। तब तक उनके पीछे सैकड़ों सांसद खड़े थे। राहुल गांधी का जिस तरह जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया, आज से पहले किसी सांसद का संसद भवन में इस तरह स्वागत नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही राहुल गांधी की सदस्या बहाल होने का नोटिस आया #Rahul_is_Back ट्रेंड करने लगा। पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। भाजपा सांसद जरूर खिसियाए हुए दिखे। उनकी प्रतिक्रिया एक ही थी कि राहुल गांधी अभी दोषमुक्त नहीं हुए हैं। इधर राहुल के पक्ष में ट्वीट की बाढ़ आ गई।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में सारे विपक्षी सांसद जमा हुए। खड़गे ने सभी विपक्षी सांसदों को राहुल गांधी की सदस्ता बहाली की खुशी में मिठाई खिलाई। हालांकि खुद राहुल गांधी ने संसद पहुंचने के बाद अब तक कुछ नहीं कहा है। वे लोकसभा में अपवी सीट पर शांत बैठे दिखे। इधर सोशल मीडिया में माना जा रहा है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर मणिपुर से लेकर हरियाणा के दंगे पर ही नहीं बोलेंगे, बल्कि फिर से अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच के रिश्ते पर भी सवाल करेंगे। कल ही प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण के कार्य का आरंभ किया। लोग कह रहे हैं कि इससे तो अच्छा था कि ट्रेनों को समय पर चलाने पर ध्यान देते क्योंकि वैसे बी या सारे स्टेशन कल बेच ही दिए जाएंगे। खरीदने वाले का लोग नाम तक बता रहे हैं। वैसे इतना तय है कि अब अविश्वास प्रस्ताव हंगामे दार होने जा रहा है।
पटना मुशायरे के चीफ गेस्ट देवेशचंद्र ठाकुर, फैजान मुस्तफा होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर