बिहार के मंत्री रमेश ऋषिदेव ने  मधेपुरा के डीडीसी द्वारा उन्हें अपमानित करने का संगीन आरोप लगा कर खलबली मचा दी है. मंत्री ने मीडिया से शिकायत के लहजे में कहा कि दलित होने के कारण उनसे मेले का उद्घाटन नहीं करवाया गया.
नौकरशाही ब्यूरो,मुकेश कुमार
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सह मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर विधान सभा क्षेत्र के विधायक रमेश ऋषिदेव का नाराजगी चर्चा का विषय बना हुआ है। मंत्री श्री ऋषिदेव आहत है. कहा दलित हूं इसलिए मुझसे मेला का उद्घाटन नहीं करवाया गया।
 
बताते चले की सिंहेश्वर मेला का उद्घाटन मंत्री रमेश ऋषिदेव जी को ही करना था लेकिन वह उद्घाटन करने नहीं आए।मीडिया के सामने उन्होंने पूरे बात का खुलासा किया और डीडीसी पर मोटी रकम के रूप में कमिशन लेकर उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द करवाने का आरोप लगाया है।
 
क्या था मामला...
 
मंत्री ने सिंहेश्वर मेला में रामायण मंथन कार्यक्रम का आयोजन पटना से कलाकार को बुलाकर करने का प्रस्ताव दिया था। मंत्री के प्रस्ताव के मुताबिक जिला प्रशासन तैयारी भी किए लेकिन उस कार्यक्रम को बाद में रद्द कर दिया गया।इससे मंत्री जी आक्रोशित हो गए और उद्घाटन करने से मना कर दिए।
 
आक्रोशित मंत्री रमेश ऋषिदेव ने डीडीसी मुकेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोटी रकम लेकर कार्यक्रम रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि डीडीसी मेला में आये थिएटर और अन्य मनोरंजन के संचालक से कमीशन लेकर रामायण मंथन कार्यक्रम को रद्द करवाया है।
 
दलित हूं इसलिए मेला का उद्घाटन नहीं करवाया
 
मंत्री ने डीडीसी पर यह भी आरोप लगाया है कि मैं चूंकि दलित हूं, इसलिए मुझसे मेला का उद्घाटन नहीं करवाना चाहा । दलित मंत्री उद्घाटन का फीता काटे ये डीडीसी को रास नहीं आया ।इसलिए मुझे अपमानित किया गया। मुझसे मेला का उद्घाटन नहीं करवाया।उन्होंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करने की बात कही है।

By Editor