राजद अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों में 32 महासचिव, 29 सचिव

राजद अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों में 32 महासचिव, 29 सचिव। प्रकोष्ठ में छह उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने जारी की सूची।

राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व की स्वीकृति के बाद राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने सोमवार को प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी। सूची में 67 पदाधिकारी हैं, जिनमें छह उपाध्यक्ष, 32 महासचिव तथा 29 सचिव के नाम हैं।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी दी है कि प्रदेश कमेटी में मुस्लिम समाज के अलावा ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन समाज के प्रतिनिधि भी हैं। सूची इस प्रकार है- सरदार अमरेंद्र सिंह संजू, एसके डेविड, मोहम्मद रजाउर, रहमान अंसारी, हाजी मोहम्मद सरवर आलम, इंजीनियर नैयर अहमद उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

प्रदेश महासचिव की सूची में रवीश कुमार जैन, लीजो एम वरघेसे, डॉ पवन अग्रवाल, शाहीन तारिक खातून, प्रोफेसर अमानुल्लाह, मोहम्मद अयूब अंसारी, प्रशांत कुमार जैन, मो. अशफाक, मो. जाहिद हुसैन, पाले खान, जावेद अली अख्तर अंसारी, मौलाना मोख्तार अली कासिमी, मो. शाबान, मो. जावेद, मो. अजहर शेख, मो. महफुज अंसारी, मो. मुस्तकीमदीन, मो. रफी हैदर, अरशद अली खान, एहसानुल हक चुन्ने, इश्तियाक खान, मो. समीर आलम, नासीर अली जाफरी, ई. सफदर अली, असद राजा, मो. गालिब शाहीन, मो. अर्स, सैयद आमीर हसनैन, मो. जसीम, हबीब वारसी, मो. आसिफ आलम, मो. वसीमउल हक उर्फ मुन्ना के नाम शामिल हैं।

प्रदेश सचिव की सूची में मो. समशुल हक अंसारी, आसिफ नवाज, मो. अनवर हुसैन, मो. मेराज आलम, मो. सौकत मंसुरी, मो. मुस्तफा, मो. जमशेद आलम मंसुरी, मो. हसीब खान, मो. जावेद अहमद मंसुरी, मो. अयाज अली, मो. तसौउर हुसैन उर्फ बम्मी, मो. आसिफ एकबाल लड्डू, दानिश मो. जौहर, मो. सरफराज अहमद, मो. मुख्तार आलम, मो. इसलाम अंसारी, हाजी मुमताज हुसैन, रेयाज अंसारी, सैयद साह बुरहानदीन अहमद, नसरूदीन अंसारी, मीर रिजवान, हामिद कुरैशी, मोहम्मद जुबैर, रमीज राजा, मो. असदुल्लाह जावेद, मो. मेराज खान, अबु मोहम्मद अंसारी, मो. फजलूर रहमान के नाम शामिल हैं।

केरल में ब्लास्ट के दूसरे दिन सर्वदलीय बैठक, नहीं फैलने देंगे नफरत

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464