RJD ने कहा, मणिपुर जल रहा और PM चले विदेश, क्या बोला JDU
RJD ने कहा, मणिपुर जल रहा और PM चले विदेश, क्या बोला JDU। राजद ने रेडियो तोड़ने का वीडियो किया शेयर। ललन सिंह ने 45 दिन से PM की चुप्पी पर उठाया सवाल।
45 दिन से देश का एक प्रदेश जल रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं। अब राजद ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री चले विदेश। राजद प्रवक्ताओं ने मणिपुर का वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में मणिपुर का जिक्र तक न होने से नाराज होकर लोग रेडियो तोड़ रहे हैं। जदयू ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनकी चुप्पी ले डूबेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। मणिपुर की 60 से ज्यादा महिला उद्यमी सोमवार को दिल्ली पहुंची। वे प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हैं, पर शायद ही वे मिल पाएं। इससे पहले दस दलों ने पीएम से मणिपुर मुद्दे पर मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन वक्त नहीं दिया गया।
मणिपुर में जारी हिंसा पर आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई अपील तक जारी नहीं की है। कोई ट्वीट तक नहीं किया है। और अब वे विदेश जा रहे हैं। फिर वहां से लौटने पर ढोल के साथ भाजपा वाले स्वागत करेंगे। इस स्थिति पर राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने तीखा तंज कसते हुए कहा- मणिपुर जल रहा और प्रधानमंत्री मोदी चले विदेश। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मणिपुर में प्रधानमंत्री मंत्री से नाराज लोग रेडियो को सड़क पर पटक कर तोड़ रहे हैं। दरअसल वे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में मणिपुर की कोई चिंता न करने से नाराज थे।
मणिपुर जल रहा है और पीएम विदेश दौरे पर- https://t.co/wLiHk32Tgo
— Chitranjan Gagan (@ChitranjanGaga1) June 19, 2023
इधर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूछा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?
तानाशाह के मन की बात को हर सदी में नकारा गया है क्योंकि उसके मन की बात के पीछे सिर्फ़ छल, जुमले, झूठ के सिवाय कुछ नहीं होता
— RJD Research Cell (@ResearchcellRJD) June 18, 2023
देश ऐसी #MannKiBaat का #Boycott करेगा क्योंकि देश को चाहिए अमन की बात और काम की बात!@RJDforIndia @yuva_rajad
मणिपुर में विरोध👇
pic.twitter.com/Azo5n2RqNh
मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है। महीनों से जो मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इतना गंभीर विषय देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में यह क्यों नहीं आती है? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता आपके कारनामों को देख रही है। समय निकट है, 2024 में जनता आपके खोखले दावों और वादों का हिसाब जरूर लेगी।
देशभर के कुर्मियों में हलचल, क्यों कर रहे 23 जून का इंतजार