राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे के अनुमोदन के बाद राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के सभी राज्य कार्यालयों में राज्य परिषद की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के सहायक निर्नाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बाताया कि 14 जून को सभी राज्यों के अधिसूचित राज्य कार्यालयों में प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के लिए नामांकन पत्र भरा जाएगा। ये नामांकन राज्य निर्वाचन पदाखिकारियों के सामने भरे जाएंगे।
बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन और राज् सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर तथा सारिका पासवान द्वारा आज बिहार के राज्य परिषद सदस्यों की सूची को प्रकाशित कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर एक से तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। संध्या 4 बजे सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 19 जून को ज्ञान भवन में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा।