लालू प्रसाद के पटना आते ही राज्यसभा के दो प्रत्याशियों ने विधानसभा जा कर नामंकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों प्रत्याशी कल नामांक भरेंगे..

ये दो प्रत्याशी हैं मीसा भारती और फैयाज अहमद. फैयाज अहमद दो बार विधायक रहे हैं और मिथिलांचल के शिक्षा जगत के जाना पहचाना नाम हैं.

राजद ने इन दोनों प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी है.

खबर है कि फैयाज अहमद ( Fayaz Ahmad) ने आज विधान सभा पहुंच कर नामांकन पत्र भरने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दूसरी सीट पर लालू प्रसाद की बैटी और वर्तमान राज्यसभा सांसद मीसा भारती ( Misa Bharti) हैं.

ज्ञात हो कि लालू प्रसाद कल पटना पहुंचे और आज प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी शुरू कर दी.

राज्यसभा : सिब्बल सपा प्रत्याशी, अब RJD टिकट किसी मुस्लिम को

गौरतलब है कि राज्यसभा के पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो चुकी है. कुल पांच सीटों में से 2 सीटों पर राजद की जीत तय है . जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में भी दो सीटें आयेंगी वहीं जदयू को एक सीट मिलेगी.

समझा जा रहा है कि जल्द ही जदयू अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देगा. राज्य सभा की उस एक सीट पर फिलहाल आरसीपी सांसद हैं लेकिन जदयू उन्हें टिकट देगा या नहीं अभी तक यह क्लियर नहीं हो सका है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427