शराब ममले में फोन पर रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मी निलंबित

शराब ममले में फोन पर रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मी निलंबित

रोहतास के नौहट्टा थाना क्षेत्र में एक महिला से शराब के केस में फोन पर पैसा मांगने के आरोप में एक ASI और दो चौकीदार निलंबित किये गये जबकि थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

धर्म संसद में खुलेआम जनसंहार की धमकी, न FIR न UAPA

जिले के एसपी आशीष भारती ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पैसे की मांग करने वाला विडियो वॉयरल हुआ था. इसकी जांच की गयी तो पाया गया कि मामला सही है. इस मामले में थानेदार की लापरवाही पायी गयी. इसलिए थानेदार को लाइन हाजिर किया गया जबकि एएसाई दिनेश प्रसाद के साथ चौकीदार सत्येंद्र पासवान व संजय राम को निलंबित कर दिया गया है.


इसकी जांच मुख्यालय डीएसपी सरोज कुमार साह से कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई है। जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि नौहटा थाने के एसआई दिनेश प्रसाद, चौकीदार सत्येंद्र पासवान द्वारा कुसुम देवी के मोबाइल पर फोन करके थाना में 18 दिसंबर 2021 को दर्ज उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कांड के अभियुक्त बौलिया निवासी रवि चौधरी के विरुद्ध केस दर्ज नहीं करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की गई थी।


मामले में पूछताछ में इसकी पुष्टि कुसुम द्वारा भी की गई।इसके बाद इस मामले में यह कार्रवाई की गयी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464