Shah Rukh ने प्रशंसक को बता दिया अपनी पहली गर्ल फ्रेंड का नाम

Shah Rukh Khan गुरुवार को फिर आधा घंटा के लिए ट्विटर पर आए और प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। एक से एक सवाल पूछे गए। गर्ल फ्रेंड का नाम भी पूछा गया।

आने वाली Pathaan फिल्म के नायक और सुपर स्टार शाहरुख खान गुरुवार को फिर से आधा घंटा के लिए ट्विटर पर आए और प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए।#AskSrk के साथ एक प्रशंसक ने पूछा कि आपकी पहली गर्ल फ्रेंड का नाम क्या है? शाहरुख खान ने एक शब्द में जवाब दिया। लिखा- गौरी। मालूम हो कि गौरी उनकी पत्नी का नाम है। कई प्रशंसकों ने चटपटे सवाल भी किए तो कई ने दार्शनिक सवाल भी किए।

एक प्रशंसक ने पूछा कि आप अपने गुस्से पर कैसे नियंत्रण रख पाते हैं। जवाब में शाहरुख ने कहा कि हां, वे अब अपने गुस्से को नियंत्रित रखने में सक्षम हैं। समय के साथ पहले से वे बेहतर हुए हैं। एक ने पूछा कि पठान फिल्म के लिए कितने फीस लिये, तो हल्के अंदाज में जवाब दिया, क्यों अगली फिल्म साइन करनी है क्या।

शाहरुख क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। उनकी टीम भी है। एक प्रशंसक ने पूछा कि ओड़िशा में हॉकी का विश्व कप हो रहा है। क्या आप कोई मैच देखने आएंगे। जवाब में शाहरुख ने कहा कि वे मैच देखने जा पाते, तो अच्छा लगता, पर काम के दवाब के कारण नहीं जा पा रहे। आप लोग जरूर मैच देखने जाइए।

एक प्रशंसक ने आशुतोष राणा के बारे में आप क्या कहेंगे, तो जवाब दिया ज्ञानी और अंतर्यामी और हां अच्छे कलाकार तो हैं ही। एक ने विराट कोहली के बारे में पूछा तो कहा कि वे शनदार खिलाड़ी हैं। उन्हें मेरी शुभकामना। एक प्रशंसक ने पूछा कि बॉडी बनाने में कितना समय लगा। तो जवाब दिया, छह महीने।

एक प्रशंसक ने पूछा कि #Pathaan करते हुए सबसे अच्छा क्या लगा या कोई प्रसंग, तो जवाब दिया- कई युवाओं ने इस फिल्म को बनाने में मदद की। वे सभी बहुत प्यारे हैं और आज भी वे दिन-रात काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। शाहरुख खान का सवाल-जवाब लगातार घंटों ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा।

RJD के भोज में भागलपुर का चूड़ा, गया का तिलकुट, नवादा का भुर्रा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464