शराब तस्कर को छौड़ादानों थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह नेपाल से नेपाली शराब लेकर आ रहा था। वह धनुकी जीतपुर का रहनेवाला है।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र में शराब तस्कर को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान भारतीय नागरिक चंदन कुमार साकिन धनुकी जीतपुर जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है। शराब कारोबारी चंदन कुमार 25 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार के बॉर्डर से ला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को छौड़ादानों थाना पुलिस ने छौड़ादानों प्रखंड के नहर चौक पर दबोच लिया। शराब बंदी के बावजूद शराब कारोबारी के हौसले बुलंद रहते हैं तथा आए दिन शराब नेपाल से लेकर बिहार के क्षेत्र में पहुंच जाते हैं तथा शराब पीने वालों से हार्दिक दामों पर बेचते हैं और मोटी रकम कमाई करते हैं। गिरफ्तार शराब कारोबारी को थाना पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी छौड़ादानों थानाध्यक्ष थाना ध्रुव नारायण ने दी है।

जदयू जिलाध्यक्षों की बैठक रविवार को, परसों से राजनीतिक अभियान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464