Delhi Chief Minister and AAP Convener Arvind Kejriwal speaks during a meeting with traders and businessmen in Rajkot | PTI

सिसोदिया, संजय के बाद केजरीवाल जाएंगे जेल! पहुंचा ED नोटिस

सिसोदिया, संजय के बाद केजरीवाल जाएंगे जेल! पहुंचा ED नोटिस। दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। शराब नीति घोटाला में भेजा नोटिस।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को ED ने नोटिस भेज कर दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। नोटिस शराब नीति घोटाला में भेजा गया है। इसी मामले में आप के नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह जेल में हैं। अब राजनीतिक गलियारे में नया सवाल गूंज रहा है कि क्या अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की तैयारी है। इसी मामले में सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है।

अरविंद केजरीवाल को ईडी नोटिस के बाद पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूँ। आपके लिए मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal इनकी तानाशाही से भी लड़ते रहेंगे, और दिल्ली के काम भी रुकने नहीं देंगे। चारों तरफ़ से खबर आ रही है कि Modi जी की 2024 में विदाई हो रही है।दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी FAIL हो गई, विपक्षी नेताओं के Phone Hack करवा रहे हो? ED CBI से आप लोगों को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं कर सकते। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Modi सरकार घबराई है जासूसी करने पर उतर आई है !! “केंद्र सरकार पर कुछ साल पहले आरोप लगा था कि एक देश से सरकार ने malware ख़रीदा है जिसके ज़रिए सरकार विपक्षी नेताओं , अफ़सरों और जजों की जासूसी करवा रही है आज फिर ये आरोप लगे हैं और केंद्र सरकार के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है।

नोटिस के बाद राजनीतिक गलियारे में आप के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अगर केजरीवाल गए तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, क्या उनकी पत्नी होंगी या कोई दूसरे नेता इस पर लोग माथापच्ची कर रहे हैं। केजरीवाल के जेल जाने की संभावना इसलिए ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। इसी के तुरत बाद केजरीवाल को ईडी का नोटिस आया। सुप्रीम कोर्ट के रुख से ईडी का मनोबल बढ़ा है, ऐसा विशेषज्ञ मान रहे हैं। इसीलिए यह भी कहा जा रहा है कि अब केजरीवाल जेल जा सकते हैं। भाजपा ने तो कहना शुरू कर दिया है कि केजरीवाल को हथकड़ी लगेगी।

राहुल, अखिलेश समेत कई बड़े नेताओं के फोन पर जासूसी हमला

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464